Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Rex Singh 10 Wickets: मणिपुर के तेज गेंदबाज रेक्स सिंह का धमाका, अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ एक पारी में झटके 10 विकेट

Rex Singh 10 Wickets: मणिपुर के तेज गेंदबाज रेक्स सिंह का धमाका, अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ एक पारी में झटके 10 विकेट

Rex Singh 10 Wickets: मणिपुर के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रेक्स सिंह ने ऐसा करिश्मा किया है जो अब तक बड़े-बड़े बॉलर नहीं कर पाए. उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए अंडर 19 के मैच एक पारी में 10 विकेट लिए. रेक्स सिंह ऐसा शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज हैं. उनसे पहले अनिल कुुंबले और सिदक सिंह ये प्रदर्शन कर चुके हैं.

Advertisement
Rex Singh 10 Wickets: Manipur left arm fast bowler Rex Sigh taken all 10 wickets in an innings against Arunachal Pradesh in Cooch Behar Trophy match
  • December 16, 2018 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. मणिपुर के 18 वर्षीय गेंदबाज रेक्स सिंह ने एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. रेक्स सिंह एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के बॉलर हैं. उन्होंने अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी में मणिपुर की ओर से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ये यादगार प्रदर्शन किया. रेक्स सिंह ने 9.5 ओवर की बॉलिंग में 6 मेडन रखते हुए 11 रन देकर 10 विकेट लिए. उनके इस बॉलिंग स्पेल का एक वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.

रेक्स सिंह ने अपनी कातिलाना बॉलिंग के दौरान अरुणाचल प्रदेश के 5 बल्लेबाजों को बोल्ड आउट किया वहीं 2 खिलाड़ियों को एलबीडब्ल्यू आउट किया. जबकि 3 बल्लेबाजों को कैच आउट हुए. इस मैच में रेक्स सिंह की खतरनाक बॉलिंग के चलते अरुणाचल प्रदेश की टीम अपनी दूसरी पारी में महज 36 र ही बना सकी. मणिपुर की टीम को मैच जीतने के लिए 53 रनों का लक्ष्य मिला जो उसने बिना विकेट खोए बना लिए. अरुणाचल प्रदेश की टीम ने अपनी पहली पारी में 138 रन बनाए थे. जिसमें रेक्स सिंह ने 5 विकेट लिए थे जाहिर है मणिपुर की पहली पारी 122 रनों पर सिमट गई थी.

https://twitter.com/hi_paresh/status/1073441676969025536

रेक्स सिंह भारत के ऐसे तीसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने एक पारी में 10 विकेट लिए हैं. भारत की तरफ से सबसे पहले अनिल कुंबले ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे. अनिल कुंबले ने 20 साल पहले 4 फरवरी 1999 को ये ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था. ये संयोग ही है कि करीब 1 महीने पहले पुदुचेरी के 15 वर्षीय बॉलर सिदक सिंह ने अंडर 23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के एक मैच में मणिपुर के खिलाफ सभी 10 खिलाड़ियों को आउट किया था. तब सिदक सिंह ने 17.5 ओवर में 31 रन देकर 10 विकेट हासिल किए. जहां तक टेस्ट क्रिेकेट में सबसे पहले 10 विकेट लेने की बात की जाए तो ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के जिम लेकर के नाम है. जिम लेकर ने ये करिश्मा 26 जुलाई 1956 को मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. जिम लेकर ने उस मैच में 51.1 ओवर में 23 मेडल रखते हुए 53 रन देकर 10 विकेट लिए थे.

India vs Australia Perth Test, Day 3 Highlights: तीसरे दिन का खेल समाप्त, विराट कोहली के बाद बरसे मोहम्मद शमी, ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 175 रन

Indian Captain Virat Kohli 25 Test Centuries: विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट में जड़ा 25वां टेस्ट शतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स

Tags

Advertisement