Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Rest of India vs Vidarbha, Irani Cup 2019: विदर्भ के गेंदबाज अक्षय कर्णेवार ने ईरानी ट्रॉफी में की दोनों हाथों से गेंदबाजी, देखें वीडियो

Rest of India vs Vidarbha, Irani Cup 2019: विदर्भ के गेंदबाज अक्षय कर्णेवार ने ईरानी ट्रॉफी में की दोनों हाथों से गेंदबाजी, देखें वीडियो

Rest of India vs Vidarbha, Irani Cup 2019: रणजी विजेता विदर्भ और शेष भारत के बीच खेले जा रहे ईरानी ट्रॉफी के मुकाबले में विदर्भ के शानदार गेंदबाज अक्षय कर्णेवार की चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर हो रही है. ईरानी ट्रॉफी के मुकाबले अक्षय कर्णेवार दोनों हाथों से गेंदबाजी करते नजर आए.

Advertisement
Rest of India vs Vidarbha, Irani Cup 2019
  • February 13, 2019 1:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. रणजी चैम्पियन विदर्भ और शेष भारत (रेस्ट ऑफ इंडिया) की टीमों के बीच खेले जा रहे ईरानी ट्रॉफी का मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में एक गेंदबाज सुर्खियों में बना हुआ है. जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. दरअसल ईरानी ट्रॉफी के दौरान एक गेंदबाज ने दोनों हाथों से बॉलिंग की.जिसके बाद उनकी बॉलिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस मैच में विदर्भ के 26 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षय कर्णेवार ने दोनों हाथों से गेंदबाजी कर शेष भारत के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. उनकी गेदबाजी का वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर साझा किया. उनकी इस बॉलिंग को देख क्रिकेट फैन्स अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.ईरानी कप के इस मुकाबले में रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया. पहले बैटिंग करने उतरी रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम अपनी पहली पारी में 330 रनों पर सिमट गई. अक्षय कर्णेवार ने 15 ओवर में 50 रन देकर एक विकेट झटका.

शेष भारत (रेस्ट ऑफ इंडिया) प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौथम, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, राहुल चाहर, अंकित राजपूत, तनवीर उल-हक.

विदर्भ प्लेइंग इलेवन:
फैज फजल (कप्तान), संजय रघुनाथ, गणेश सतीश, अथर्व तायडे, मोहित काले, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), आदित्य सरवटे, अक्षय कर्णेवार, अक्षय वाखरे, यश ठाकुर, रजनीश गुरबानी

https://twitter.com/HaramiLaunde/status/1095334572613525504

India vs Australia 2019: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा को दिया जा सकता है आराम !

IPL 2019 Schedule: लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा के बाद जारी होगा आईपीएल के 12वें सीजन का शेड्यूल

https://youtu.be/vDoF_QsQhEk

Tags

Advertisement