नागपुर. इन दिनों शेष भारत की टीम और रणजी चैम्पियन विदर्भ की टीमों के बीच ईरानी कप खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन मैदान पर एक ऐसा वाकया हुआ जिसे देखकर पर सब हैरत में पड़ गए. दरअसल मैच के दूसरे दिन विदर्भ के कप्तान फैज फजल बल्लेबाजी कर रहे थे. इस दौरान उनके बैट का सिरा लेकर गेंद विकेटकीपर के गल्व्स में जा समाई. इसके बावजूद अम्पयार सीके नंदन ने उन्हें आउट देने में देर की. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
ये घटना 21वें ओवर में हुई. रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से 21वां ओवर फेंक रहे कृष्णप्पा गौथम की एक गेंद फैज फजल के बल्ले से लगने के बाद विकेटकीपर ईसान किशन के हाथों में गई. रेस्ट ऑफ इंडिया के फील्डर्स ने इसके बाद जमकर अपील लेकिन अम्पायर सीके नंदन टस से मस न हुए. अंपायर का रवैया देख शेष भारत की टीम काफी निराश हुई. इसके बाद अम्पायर ने काफी देर सोच विचार करने के बाद फैज फजल को आउट दिया. फैज फजल ने विदर्भ की ओर से पहली पारी में 27 रन बनाए थे.
गौरतलब है कि मैच के तीसरे दिन रणजी चैम्पियन विदर्भ की रेस्ट ऑफ इंडिया पर पलटवार करने में सफल रही. शेष भारत की टीम ने अपनी पहली पारी में 330 रन बनाए थे उसके जवाब में विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 425 रन बनाए. जिसमें अक्षय कर्णेवार की शानदार 102 रनों की शतकीय पारी शामिल है. वहीं तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 102 रन बनाए.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…