Rest of India vs Vidarbha Irani Cup 2019: ईरानी कप में फैज फजल के आउट की अपील करते रहे खिलाड़ी, अम्पायर ने बहुत देर बाद उठाई उंगली, देखें वीडियो

Rest of India vs Vidarbha Irani Cup 2019: शेष भारत की टीम और रणजी विजेता विदर्भ की टीम की ईरानी कप नागपुर में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन मैदान पर एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला. दरअसल रेस्ट ऑफ इंडिया के बॉलर कृष्णप्पा गौथम की गेंद पर विदर्भ के कप्तान आउट थे इसके बावजूद अम्यायर सीके नंदन ने उन्हें आउट देने में देर की. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
Rest of India vs Vidarbha Irani Cup 2019: ईरानी कप में फैज फजल के आउट की अपील करते रहे खिलाड़ी, अम्पायर ने बहुत देर बाद उठाई उंगली, देखें वीडियो

Aanchal Pandey

  • February 15, 2019 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नागपुर. इन दिनों शेष भारत की टीम और रणजी चैम्पियन विदर्भ की टीमों के बीच ईरानी कप खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन मैदान पर एक ऐसा वाकया हुआ जिसे देखकर पर सब हैरत में पड़ गए. दरअसल मैच के दूसरे दिन विदर्भ के कप्तान फैज फजल बल्लेबाजी कर रहे थे. इस दौरान उनके बैट का सिरा लेकर गेंद विकेटकीपर के गल्व्स में जा समाई. इसके बावजूद अम्पयार सीके नंदन ने उन्हें आउट देने में देर की. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

ये घटना 21वें ओवर में हुई. रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से 21वां ओवर फेंक रहे कृष्णप्पा गौथम की एक गेंद फैज फजल के बल्ले से लगने के बाद विकेटकीपर ईसान किशन के हाथों में गई. रेस्ट ऑफ इंडिया के फील्डर्स ने इसके बाद जमकर अपील लेकिन अम्पायर सीके नंदन टस से मस न हुए. अंपायर का रवैया देख शेष भारत की टीम काफी निराश हुई. इसके बाद अम्पायर ने काफी देर सोच विचार करने के बाद फैज फजल को आउट दिया. फैज फजल ने विदर्भ की ओर से पहली पारी में 27 रन बनाए थे.

https://twitter.com/WastingBalls/status/1095567043682885632

गौरतलब है कि मैच के तीसरे दिन रणजी चैम्पियन विदर्भ की रेस्ट ऑफ इंडिया पर पलटवार करने में सफल रही. शेष भारत की टीम ने अपनी पहली पारी में 330 रन बनाए थे उसके जवाब में विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 425 रन बनाए. जिसमें अक्षय कर्णेवार की शानदार 102 रनों की शतकीय पारी शामिल है. वहीं तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 102 रन बनाए.

Rest of India vs Vidarbha Irani Cup 2019, Day 3: ईरानी कप में शेष भारत की टीम पर विदर्भ का पलटवार, अक्षय कर्णेवार ने जड़ा शतक

India Vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और वनडे के लिए टीम सिलेक्शन आज, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक पर माथापच्ची

Tags

Advertisement