नागपुर. रणजी चैम्पियन विदर्भ और शेष भारत की टीम के बीच नागपुर में खेले जा रहे ईरानी कप मैच के चौथे दिन रेस्ट ऑफ इंडिया के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने शतक जड़ दिया है. हनुमा विहारी का इस मैच में लगातार ये दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने पहली पारी में 114 रनों की पारी खेली थी.
ईरानी कप के चौथे दिन हनुमा विहारी ने रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम से वह करिश्मा कर दिखाया जिसे बहुत कम बल्लेबाज एक ही मैच में दोहरा पाते हैं. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद हनुमा विहारी 40 रनों पर नाबाद रहे. मैच के चौथे दिन जब हनुमा विहारी बल्लेबाजी करने आए तो उनको देखकर लगा कि वह नए संकल्प के साथ क्रीज पर आए हैं. शायद चौथे दिन वह निश्चय करके आए थे कि वह बड़ी पारी खेलेंगे. हनुमा विहारी को आउट करने के लिए विदर्भ के कप्तान फैज फजल की कोई भी चाल सफल नहीं हुई. उनके आगे रणजी के सभी बॉलर संघर्ष करते नजर आए.
ये हनुमा विहारी का ही कमाल है कि उनकी इस पारी के बदौलत शेष भारत की टीम मैच में वापसी करने में सफल रही. विदर्भ से पहली पारी में 95 रनों से पिछड़ने के बाद रेस्ट ऑफ इंडिया को वापसी करना मुश्किल था. क्योंकि चौथे दिन पिच टूट जाती है और स्पिनर्स की गेंदें फुफकारती हुई आती हैं. ऐसे में बल्लेबाजी करना दूभर हो जाता है. लेकिन हनुमा विहारी ने इन सभी कयासों को दरकिनार करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की. हनुमा विहारी का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ये 16वां शतक है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक शाम-शहीदों के नाम' शौर्य सम्मान कार्यक्रम में…
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गांधी मैदान में अवैध रूप…
अगर घर में मजबूत कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में रजत दलाल, करणवीर…
योगी आदित्यनाथ iTV नेटवर्क द्वारा आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने 'एक शाम-शहीदों…
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।…
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कुछ लिखा हुआ…