Rest of India vs Vidarbha Irani Cup 2019: शेष भारत की टीम और रणजी विजेता विदर्भ के बीच नागपुर में खेले जा रहे ईरान कप मैच के चौथे दिन हनुमा विहारी ने इतिहास रच दिया. शेष भारत के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने मैच के चौथे दिन शतक जड़ दिया. इस मैच में उनका लगातार ये दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने पहली पारी में 117 रनों की पारी खेली थी.
नागपुर. रणजी चैम्पियन विदर्भ और शेष भारत की टीम के बीच नागपुर में खेले जा रहे ईरानी कप मैच के चौथे दिन रेस्ट ऑफ इंडिया के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने शतक जड़ दिया है. हनुमा विहारी का इस मैच में लगातार ये दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने पहली पारी में 114 रनों की पारी खेली थी.
ईरानी कप के चौथे दिन हनुमा विहारी ने रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम से वह करिश्मा कर दिखाया जिसे बहुत कम बल्लेबाज एक ही मैच में दोहरा पाते हैं. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद हनुमा विहारी 40 रनों पर नाबाद रहे. मैच के चौथे दिन जब हनुमा विहारी बल्लेबाजी करने आए तो उनको देखकर लगा कि वह नए संकल्प के साथ क्रीज पर आए हैं. शायद चौथे दिन वह निश्चय करके आए थे कि वह बड़ी पारी खेलेंगे. हनुमा विहारी को आउट करने के लिए विदर्भ के कप्तान फैज फजल की कोई भी चाल सफल नहीं हुई. उनके आगे रणजी के सभी बॉलर संघर्ष करते नजर आए.
Back to back tons for @Hanumavihari. Getting the run registers ringing and how! 👏👏👏 #IraniCup #ROIvVID pic.twitter.com/Q9pjezMlTd
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 15, 2019
ये हनुमा विहारी का ही कमाल है कि उनकी इस पारी के बदौलत शेष भारत की टीम मैच में वापसी करने में सफल रही. विदर्भ से पहली पारी में 95 रनों से पिछड़ने के बाद रेस्ट ऑफ इंडिया को वापसी करना मुश्किल था. क्योंकि चौथे दिन पिच टूट जाती है और स्पिनर्स की गेंदें फुफकारती हुई आती हैं. ऐसे में बल्लेबाजी करना दूभर हो जाता है. लेकिन हनुमा विहारी ने इन सभी कयासों को दरकिनार करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की. हनुमा विहारी का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ये 16वां शतक है.