Rest of India vs Vidarbha Irani Cup 2019, Day 4: रणजी चैम्पियन विदर्भ और शेष भारत की टीम के बीच खेले जा रहे ईरानी कप में चौथे दिन का खेल समाप्त होने के तक विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 1 विकेट पर 37 रन बना लिए हैं. विदर्भ को मैच जीतने के लिए अभी 243 रनों की दरकार है. मैच के चौथे दिन हनुमा विहारी ने शानदार 180 रनों की पारी खेली. इस मैच में उनका लगातार ये दूसरा शतक है. उन्होंने पहली पारी में भी शतक लगाया था.
नागपुर. शेष भारत और रणजी विजेता विदर्भ के बीच खेले जा रहे ईरान कप मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक विदर्भ की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट पर 37 रन बना लिए हैं. विदर्भ के बल्ले संजय रघुनाथ 17 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. वहीं अर्थव टाइड 16 रनों पर नाबाद हैं. विदर्भ को मैच जीतने के लिए अभी 243 रनों की जरुरत है और उसके 9 विकेट बाकी हैं. इससे पहले रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी 3 विकेट पर 374 रन बनाकर घोषित कर दी. शेष भारत की टीम के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने यादगार 180 रनों की पारी खेली.
ईरानी कप के चौथे दिन रेस्ट ऑफ इंडिया ने 102 रनों पर 2 विकेट से आगे खेलना शुरू किया. तीसरे के नाबाद बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने शानदार बैटिंग करते हुए विदर्भ के गेंदबाजों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने 229 रनों की साझेदारी की. अजिंक्य रहाणे 87 रन बनाकर आउट हुए वहीं हनुमा विहारी 180 रनों पर नॉट आउट पवेलियन लौटे. इन दोनों के अलावा श्रेयस अय्यर ने 61 रनों की पारी खेली. विदर्भ की और से आदित्य सरवटे को 2 विकेट मिले जबकि 1 विकेट अक्षय वखारे ने लिया.
https://youtu.be/xzUMQoJa-Mg
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई विदर्भ की टीम शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज और टीम के कप्तान फैज फजल बगैर खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद संजय रघुनाथ और अथर्व टाइड ने पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाज अब तक 37 रन जोड़ चुके हैं. शेष भारत के खिलाफ मैच जीतने के लिए अभी विदर्भ को 243 रनों की जरुरत है.