Rest of India vs Vidarbha Irani Cup 2019, Day 3: नागपुर में खेले जा रहे ईरानी कप के तीसरे दिन विदर्भ की टीम शेष भारत की टीम पर पलटवार करने में सफल रही. विदर्भ की टीम ने अपनी पहली पारी में 425 रन बनाए. विदर्श की ओर से शानदार बैटिंग करते हुए अक्षय कर्णेवार ने 102 रनों की शतकी पारी खेली. वहीं तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 102 रन बना लिए हैं.
नागपुर. रणजी चैम्पियन विदर्भ और शेष भारत के बीच नागपुर में ईरानी कप 2019 का मैच खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद शेष भारत की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 102 बनाए. हनुमा विहारी 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे 25 रन पर नाबाद हैं. वहीं विदर्भ की टीम ने अपनी पहली पारी में 425 रन बनाए थ जिनमें अक्षय कर्णेवार का 102 रनों की पारी शामिल है. विदर्भ को अपनी पहली पारी में 95 रनों की बढ़त मिली. दूसरी पारी में रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम के पास 7 रनों की बढ़त है अभी उसके 8 विकेट आउट होना बाकी है.
रणजी चैम्पियन विदर्भ ने मैच के तीसरे दिन 6 विकेट पर 245 रनों से आगे खेलना शुरू किया. मैच के तीसरे दिन अक्षय कर्णेवार का शतक आकर्षण का केंद्र रहा. उन्होंने 102 रनों की पारी खेली वहीं अक्षय वाडकर ने 73 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उपयोगी पारियां खेलीं. इस दौरान अक्षय वखारे 20 और रजनीश गुरबानी ने 28 रनों की पारी खेली. रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से राहुल चाहर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए वहीं अंकित राजपूत, धर्मेंद्र सिंह जडेजा और कृष्णप्पा गौथम को 2-2 विकेट मिले.
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई रेस्ट ऑफ इंडिया की शुरुआत ठीक नहीं रही और पहला विकेट 25 रनों पर गिर गया. सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह 6 रन बनाकर आउट हुए. पहली पारी में 95 रन बनाने वाले मयंक अग्रवाल दूसरी पारी में कोई करिश्मा नहीं कर पाए और 27 रनों पर चलते बनें. उसके बाद हुनुमा विहारी और अजिंक्य रहाणे ने टिक कर बल्लेबाजी की. अजिंक्य रहाणे ने 25 रन बनाकर नाबाद हैं वहीं हनुमा विहारी 40 रन बनाकर उनके साथ क्रीज पर मैजूद हैं. विदर्भ के की तरफ से आदित्य सरवटे और अक्षय वखारे ने 1-1 विकेट लिया.
Kumar Sangakkara On Virat Kohli: विराट कोहली की बल्लेबाजी के मुरीद हुए कुमार संगकारा, कही ये बड़ी बात
Team India ICC World Cup Squad: वर्ल्ड कप 2019 के लिए चुनी जा चुकी है टीम इंडिया ! चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने दिया संकेत