Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Rest of India vs Vidarbha Irani Cup 2019, Day 2: संजय रघुनाथ और अक्षय वाडकर ने ईरानी कप के दूसरे दिन विदर्भ को संभाला

Rest of India vs Vidarbha Irani Cup 2019, Day 2: संजय रघुनाथ और अक्षय वाडकर ने ईरानी कप के दूसरे दिन विदर्भ को संभाला

t of India vs Vidarbha Irani Cup 2019, Day 2: शेष भारत और रणजी चैम्पियन विदर्भ के बीच नागपुर में खेले जा रहे ईरानी कप के दूसरे दिन विदर्भ की टीम ने 6 विकेट पर 245 रन बनाए. विदर्भ अभी रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम से 85 रनों से पीछे है और उसके 4 खिलाड़ी आउट होना बाकी है. विदर्भ की तरफ से संजय रघुनाथ और अक्षय वाडकर ने अर्धशतक लगाए. शेष भारत की टीम ने अपनी पहली पारी में 330 रन बनाए थे.

Advertisement
Rest of India vs Vidarbha Irani Cup 2019, Day 2
  • February 13, 2019 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नागपुर. रणजी चैम्पियन विदर्भ और शेष भारत की टीम के बीच खेले जा रहे ईरानी कप के दूसरे दिन विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 245 रन बना लिए हैं. अक्षय वाडकर 50 और अक्षय कर्णेवार 15 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने अपनी पहली पारी में 330 रन बनाए थे. शेष भारत की टीम पहले दिन ऑल आउट हो गई थी. विदर्भ अभी शेष भारत की टीम से 85 रन पीछे है और उसके 4 विकेट शेष हैं.

मैच के दूसरे दिन पहली पारी खेलने उतरी विदर्भ की टीम कुल मिलाकर अच्छी शुरुआत हुई. सलामी बल्लेबाज फैज फजल और संजय रघुनाथ ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े. फैज फजल 27 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए अथर्व तायडे ने भी 15 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए. इसके बाद गणेश सतीश और संजय रघुनाथ ने विदर्भ की पारी को आगे बढ़ाया और 62 रनों की साझेदारी की. संजय रघुनाथ 65 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद फिर जल्दी-जल्दी विकेट गिरे लेकिन ऐसे में अक्षय वाडकर टीम के लिए खेवनहार बने.

रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से कुल मिलाकर सभी बॉलर्स ने अच्छी गेंदबाजी की. यही कारण रहा कि रणजी विजेता विदर्भ की टीम के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए. शेष भारत की तरफ से धर्मेंद्र सिंह जडेजा और कृष्णप्पा गौथम ने 2-2 विकेट लिए. वहीं राहुल चाहर और अंकित राजपूत को 1-1 विकेट मिला. खेल के तीसरे दिन रणजी चैम्पियन विदर्भ के बल्लेबाजों का इरादा क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करने का होगा. विदर्भ की टीम शेष भारत की टीम के स्कोर से अभी 85 रन पीछे है.
England vs West Indies Test Series: वेस्टइंडीज से 2-1 से सीरीज हारा इंग्लैंड, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पांचवें नंबर पर लुढ़का
Moin Khan on India Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोइन खान ने कहा- 2019 क्रिकेट विश्व कप में भारत को हराएगा पाकिस्तान

Tags

Advertisement