Advertisement

Recreational Drug: जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम का चल रहा बुरा वक्त, दो खिलाड़ियों को किया ससपेंड

नई दिल्ली: अपने दो इंटरनेशनल खिलाड़ियों(Recreational Drug) को जिम्बाब्वे क्रिकेट ने सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि वेस्ले मधवीरे और ब्रेंडन मावुता पर यह गाज गिरी है। ये दोनों खिलाड़ी ड्रग का सेवन कर रहे थे। वहीं डोप टेस्ट में पॉजिटीव आने के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट ने इन्हें मामले की पूरी सुनवाई होने तक […]

Advertisement
Recreational Drug: जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम का चल रहा बुरा वक्त, दो खिलाड़ियों को किया ससपेंड
  • December 21, 2023 9:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: अपने दो इंटरनेशनल खिलाड़ियों(Recreational Drug) को जिम्बाब्वे क्रिकेट ने सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि वेस्ले मधवीरे और ब्रेंडन मावुता पर यह गाज गिरी है। ये दोनों खिलाड़ी ड्रग का सेवन कर रहे थे। वहीं डोप टेस्ट में पॉजिटीव आने के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट ने इन्हें मामले की पूरी सुनवाई होने तक सस्पेंड कर दिया है।

जानकारी दे दें कि एंटी डोपिंग नियमों को तोड़ने के चलते इन दोनों खिलाड़ियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है। फिलहाल जब तक पूरे मामले की सुनवाई खत्म नहीं हो जाती है, तब तक दोनों खिलाड़ी क्रिकेट की किसी भी गतिविधी में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा?

मावुता और मधवीरे को जिम्बाब्वे(Recreational Drug) क्रिकेट की खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिए बनाई गई आचार संहिता का उल्लंघन करने के तहत आरोप लगाए गए हैं। अब बोर्ड ने इस मामले में बयान जारी करते हुए कहा है कि दोनों ही खिलाड़ी एक प्रतिबंधित रिक्रिएशनल ड्रग का सेवन करने में पॉजिटीव पाए गए हैं। गौरतलब है कि इन हाउस डोपिंग टेस्ट में यह मामला सामने आया।

मावुता-मधवीरे ने इतने खेले इंटरनेशनल मुकाबले

बता दें कि मावुता ने जिम्बाब्वे के लिए अब तक कुल 26 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 17 दिसंबर को आयरलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में भी वह जिम्बाब्वे की प्लेइंग-11 का हिस्सा थे। वहीं दूसरी तरफ मधवीरे ने अपने देश के लिए करीब 100 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। दरअसल, आयरलैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई वनडे सीरीज में उन्हें मौका नहीं मिला था। गौरतलब है कि मधवीरे अब तक जिम्बाब्वे के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 1700 से ज्यादा रन बना चुके हैं। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 12 अर्धशतक भी दर्ज है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं खेलेगी जिम्बाब्वे

फिलहाल जिम्बाब्वे की टीम के लिए समय अच्छा नहीं चल रहा है। बता दें कि हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हुए क्वालीफिकेशन मुकाबलों में उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। इसका नतीजा यह हुआ कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को शिकस्त देने वाली यह टीम साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएगी।

यह भी पढ़े: The Press and Registration of Periodicals Bill: प्रेस और आवधिक पंजीकरण बिल 2023 लोकसभा में हुआ पारित, जानें क्या हुआ

Advertisement