न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में हुए ऑस्ट्रेलिया- न्यूजीलैंड मैच में रिकॉर्डों की बारिश हुई. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 244 रनों के लक्ष्य का पीछाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया. इसके अलावा भी इस मैच में कई बड़े व्यक्तिगत और टीम रिकॉर्ड्स बने.
ऑकलैंडः ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 ट्राई सीरीज के 5वें मुकाबले में रिकॉर्डों की झड़ी लग गई. न्यूजीलैंड के ईडन पार्क, ऑकलैंड में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए इस मैच में कंगारू टीम ने 244 रनों के लक्ष्य का पीछाकर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था, जब कैरेबियाई टीम ने 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 232 रनों का लक्ष्य हासिल किया था.
इस विश्व रिकॉर्ड के अलावा इस मैच में कई और रिकॉर्ड भी बने. इस हाई स्कोरिंग मैच में दोनों तरफ से छक्कों की बरसात हुई. इस मैच में कुल 32 छक्के लगे जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है. हालांकि इससे पहले 2017 में वेस्टइंडीज और टीम इंडिया के बीच हुए टी20 मैच में भी 32 छक्के लग चुके हैं. इस मैच में कुल 488 रन बने जो कि टी-ट्वेंटी मैचों में दूसरा हाई स्कोरिंग टोटल है. इससे पहले वेस्टइंडीज और टीम इंडिया के बीच हुए 2017 के मुकाबले में 489 रन बने थे. इस मैच में दोनों टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी की जो कि एक रिकॉर्ड है. टी20 इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ. न्यूजीलैंड के लिए गप्टिल और मुनरो ने 132 रन जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए डार्सी शॉर्ट और वॉर्नर ने 121 रन जोड़ा.
इसके अलावा पावर प्ले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना विकेट खोए 91 रन बनायाय यह भी एक विश्व रिकॉर्ड है. वैसे साल 2014 में नीदरलैंड्स की टीम आयरलैंड के खिलाफ और आयरलैंड की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ पावर प्ले के 6 ओवर में 91 रन बना चुकी है लेकिन इन दोनों टीमों ने 1-1 विकेट गंवाया था. इन तमाम बने विश्व रिकॉर्डों के बीच एक अनचाहा रिकॉर्ड भी बना. हाल ही में आईपीएल के लिए काफी महंगे दाम पर बिके ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्र्यू टाय ने अपने 4 ओवर में 64 रन देकर एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड ब्रेट ली के नाम था, जिन्होंने 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 56 रन लुटाए थे. बल्लेबाजों के मुफीद इस मैच में न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने 54 गेंदों में 105 रन की शानदार शतकीय पारी खेली जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डार्सी शॉर्ट ने सर्वाधिक 76 रन बनाए.
India vs South Africa: आखिरी वनडे में तीन विकेट लेते ही कुलदीप यादव के नाम हो जाएगा ये बड़ा रिकॉर्ड