Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ‘सरकार से मिली वित्तीय सहायता से हुआ बदलाव’, पीएम से मुलाकात के बाद बोली स्केटिंग खिलाड़ी

‘सरकार से मिली वित्तीय सहायता से हुआ बदलाव’, पीएम से मुलाकात के बाद बोली स्केटिंग खिलाड़ी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को एशियन गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि एशियन गेम्स में आपके प्रदर्शन पर पूरे देश को गर्व है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं देश की ओर से सभी खिलाड़ियों के ट्रेनर्स […]

Advertisement
PM-Modi
  • October 11, 2023 3:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को एशियन गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि एशियन गेम्स में आपके प्रदर्शन पर पूरे देश को गर्व है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं देश की ओर से सभी खिलाड़ियों के ट्रेनर्स और कोच को भी धन्यवाद देता हूं। पीएम ने आगे कहा कि आप सभी ने आने वाली पीढ़ियों के खिलाड़ियों के लिए रास्ता तैयार किया है। पीएम से मिलने के बाद अब खिलाड़ियों ने भी प्रतिक्रिया दी है।

सरकार ने दी वित्तीय सहायता

एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाली भारतीय स्केटिंग खिलाड़ी आराध्य कस्तूरी राज ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि हमने सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता लेकर बुनियादी ढांचे में सुधार और महत्वपूर्ण बदलाव देखा है।

मोदी जी करते हैं हमेशा समर्थन

एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी पीआर राजेश ने कहा कि मोदी जी हमेशा हमारा समर्थन करने के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि वह हमें बुलाते हैं, हमें प्रोत्साहित करते हैं। राजेश ने आगे कहा कि पिछले ओलंपिक में असफलताओं का सामना करने के बाद भी वह पहुंचे और हमें व्यक्तिगत रूप से बुलाया।

Advertisement