नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) पिछले कुछ वर्ष में शानदार प्रदर्शन करते आ रही है. हालांकि बात करें खिताब कि तो आरसीबी को आज भी अपने पहले खिताब की तलाश है. बात करें अगर पिछले सीजन कि तो एलिमिनेटर राउंड में राजस्थान से हार के बाद आरसीबी बाहर हो गई थी. वहीं अब बीसीसीआई के द्वारा जारी की गई नई रिटेंशन पॉलिसी कि माने तो सैलरी मैनेजमेंट कई प्लेयर्स को रिटेन कर पाना मुश्किल हो गया. ऑक्शन के ठीक पहले ये तीन खिलाड़ी हो सकते है टीम से बाहर.
बता दें कि यश दयाल को पिछले साल आरसीबी ने यश दयाल को 5 करोड़ में खरीदा था. यश ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरू की तरफ से पहले सीजन में सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए थे. हालांकि विकेट झटकने के साथ-साथ उन्होंने काफी रन भी लुटाए थे. उस दौरान उनकी 9.78 की इकोनामी रही थी. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें शामिल किया गया था. हालांकि उन्हें टीम में जगह तो नहीं मिली लेकिन बतौर खिलाड़ी उनका कद बड़ा. अगर बेंगलुरू उनको अपने टीम में शामिल करेगी तो उन्हें यश पर 11 करोड़ तक की राशि खर्च करनी पड़ सकती है.
मैक्सवेल ने आरसीबी के लिए खेलते हुए 52 मैचों में 28 की औसत से 1266 रन बनाए हैं. हालांकि पिछले साल उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने 12 मैचों में केवल 52 रन बनाए. जिसके बाद उनको काफी ट्रोल होना पड़ा था. मैक्सवेल का प्रदर्शन पिछले कुछ सीजन में बतौर बल्लेबाज काफी खराब रहा था. जिसके बाद ऐसे आसार लगाए जा रहे कि मैक्सवेल को आरसीबी रिलीज कर सकती है.
2022 में फाफ ने बेंगलुरु को जॉइन किया था. बतौर प्लेयर बिना किसी शक उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उन्होंने पिछले 3 सीजन को मिलाकर 1636 रन बनाए हैं. फाफ ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट लुसिया किंग्स को चैंपियन बनाया था. वहीं बात करें आरसीबी की तो फाफ बतौर कप्तान आरसीबी को खिताब दिलाने में असमर्थ रहे हैं. हालांकि बात करें सैलरी कटेगरी कि तो 11 करोड़ देना फाफ को बड़ा सवाल होगा ऐसे में उनका भी पत्ता कट सकता है.
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…