नई दिल्ली। आईपीएल के 17वें संस्करण हो चुके हैं और अपकमिंग सीजन को लेकर रोमांच अपने चरम पर होगा. वहीं अगर बात करें आईपीएल के सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक आरसीबी की तो अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी है, इस बार उनकी नजर आईपीएल जीतकर खिताब के सूखे को खत्म करनें पर होगी. इस बार मेगा आक्शॅन के लिए आरसीबी की क्या रणनीति हो सकती है. खासकर आरसीबी किन-किन आल-राउंडर्स को अपने खेमे में शामिल कर सकती है. हम उन तीन आल-राउंडर्स की बात करेंगे जिन्हें आरसीबी मेगा आक्शन में खरीदना चाहेगी.
आईपीएल 2024 में नीतीश कुमार रेड्डी ने सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया. इस आलराउंडर ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो से शानदार प्रदर्शन करते हुए सबको प्रभावित किया. आईपीएल 2024 सीजन में नीतीश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 मैचों में 303 रनों के साथ 3 विकेट भी झटके हैं. इस वक्त दिलीप ट्राफी में नीतश कुमार रेड्डी शानदार फार्म में चल रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि आरसीबी मेगा आक्शॅन में नीतीश कुमार रेड्डी पर पैसों की बारिश कर सकती है.
आईपीएल में मार्कस स्टायनिस रायल चैलेजर्स का हिस्सा पहले भी रह चुके हैं. हालांकि इस वक्त मार्कस स्टायनिस लखनऊ का हिस्सा हैं. अगर लखनऊ की फ्रेनचाइजी उन्हें रीलीज करती है तो वे मेगा आक्शन में मौजूद होंगे और आरसीबी की नजर उनको वापिस अपनी टीम में शामिल करने की होगी. पिछले साल स्टायनिस ने 388 रन बनाए, इसके अलावा 4 विकेट झटके.
ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान रियान पराग को रीलीज नहीं करेगी. हालांकि कई बड़े नामों को रीलीज कर सकती है. रियान पराग ने लिमिटेड ओवर्स में बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल किया है. जिससे ये आशंका है कि राजस्थान उन्हे रिटेन कर सकती हैं. वहीं अगर राजस्थान रायल्स रियान पराग को रीलीज करेगी तो क्या होगा? एक्सपर्टस का कहना है अगर राजस्थान रियान पराग को रीलीज करती है तो, उन्हें रायल चैलेंजर्स बैंगलुरू हर हाल में अपने खेमे में शामिल करना चाहेगी.
Also Read-ऑस्ट्रेलिया की अनोखी रणनीति: स्लिप में 9 फील्डर, जानें क्यों और कब हुआ यह चमत्कारी पल
7 छक्के मारकर पोलार्ड ने मचाया धूम, केकेआर को दिलाी जीत, 188 रनों का था लक्ष्य
जर्मन अधिकारियों ने शुरू में कहा था कि वह व्यक्ति इस्लामवादी नहीं है. आंतरिक मंत्री…
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. बता…
राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है. पहाड़ों पर…
बेंगलुरु में सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जो…
आज सूर्य के धनु राशि में गोचर होने से उभयचरी योग बन रहा है. व्यवसाय…
इस बैठक में रेडी टू इट पॉपकॉर्न को लेकर नया फरमान आया है. अब मॉल…