नई दिल्ली: इस सीजन के 45वें मुकाबले में विल जैक्स की तूफानी शतक और विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत बेंगलुरू ने गुजरात को 9 विकेट से हरा दिया। मैच में गुजरात की टीम ने बेंगलुरू के सामने 201 रनों का टार्गेट दिया था, जिसे उसने 4 ओवर पहले ही हासिल कर लिया। विल […]
नई दिल्ली: इस सीजन के 45वें मुकाबले में विल जैक्स की तूफानी शतक और विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत बेंगलुरू ने गुजरात को 9 विकेट से हरा दिया। मैच में गुजरात की टीम ने बेंगलुरू के सामने 201 रनों का टार्गेट दिया था, जिसे उसने 4 ओवर पहले ही हासिल कर लिया।
गुजरात के खिलाफ मैच में बेंगलुरू के बल्लेबाज विल जैक्स ने अपनी तूफानी बैटिंग से गेंदबाजों को दहला दिया। बेंगलुरू की टीम इस मैच में 201 रनों के टार्गेट का पीछा करने उतरी थी। डु प्लेसिस के आउट होने के बाद विल जैक्स तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए उतरे। उनकी शुरुआत तो धीमी जरूर थी, लेकिन जैसे ही उन्होंने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की उसके बाद तो जैक्स ने मैच में तूफान ही ला दिया। उन्होंने सिर्फ 41 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी कर ली और आरसीबी को 4 ओवर पहले ही जीत दिला दी। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 छक्के और 5 चौके भी जड़े।
विराट कोहली ने इस सीजन में धमाकेदार बैटिंग करते हुए 10 मैचों में 500 रन के आंकड़े को छू लिया। गुजरात के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने बेहतरीन हाफ सेंचुरी लगाई और इस सीजन 500 रन के आंकड़े को छूने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में विल जैक्स ने IPL के इतिहास में 5वीं सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने महज 41 गेंद में यह कारनामा किया। वहीं सबसे तेज शतक लगाने का रिकॅार्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने महज 30 गेंद में अपना शतक पूरा किया है।
यह भी पढ़े-
Watch: पंत ने बीच मैच में उड़ाई पतंग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल