Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज 62वां मुकाबला खेला जाएगा। बेंगलुरू के कप्तान इस सीजन बेहद ही अच्छी फॉर्म में हैं। साथ ही विराट कोहली इस मैच के लिए मैदान पर उतरते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। वे बेंगलुरू के लिए 250 मैच पूरे कर लेंगे। सबसे […]
Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज 62वां मुकाबला खेला जाएगा। बेंगलुरू के कप्तान इस सीजन बेहद ही अच्छी फॉर्म में हैं। साथ ही विराट कोहली इस मैच के लिए मैदान पर उतरते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। वे बेंगलुरू के लिए 250 मैच पूरे कर लेंगे। सबसे जरूरी बात तो यह है कि कोहली किसी एक आईपीएल टीम के लिए 250 या इससे ज्यादा मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
कोहली आईपीएल के इतिहास में किसी एक टीम के लिए 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे। अगर सारे रिकॉर्ड देखें तो IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है। धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स और पुणे के लिए 262 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने इस दौरान 5218 रन बनाए हैं। वहीं इस सूची में रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर हैं। रोहित ने 256 मैच खेले हैं। वे दिल्ली और मुंबई दोनों टीमों के लिए खेल चुके हैं। दिनेश कार्तिक 254 मैचों के साथ तीसरे पायदान पर हैं।
अगर कोहली के इस सीजन के परफॉर्मेंस को देखें तो वह जबरदस्त रहा है। उन्होंने 12 मैचों में 634 रन बनाए हैं। इस दौरान 1 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े हैं। कोहली का बेस्ट स्कोर 113 रन रहा है। इस सीजन में उन्होंने 55 चौके और 30 छक्के लगाए हैं। कोहली की टीम बेंगलुरू की बात करें तो वह इस सीजन के अंक तालिका में सातवें पायदान पर है। बेंगलुरू ने इस सीजन 12 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 5 मैच जीते हैं और 7 में हार मिली है। बेंगलुरू के पास 10 पॉइंट्स हैं।
यह भी पढ़े-
Rohit Sharma: ‘ये तो मेरा लास्ट मैच है’, आखिर रोहित शर्मा ने ये क्यों बोला?