बेंगलुरु। दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल में लगातार चौथी जीत हासिल की है। गुरुवार को खेले गए मैच में टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया। दिल्ली की ओर से केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 93 रन की मैच विनिंग पारी खेली। वहीं, कुलदीप यादव और विपराज निगम ने 2-2 विकेट झटके।
चिन्नास्वामी स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। बेंगलुरु ने 7 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बेंगलुरु की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट लिए, जबकि तिम डेविड और फिल सॉल्ट ने 37-37 रन की पारी खेली।
दिल्ली कैपिटल्स: जैक फ्रेजर मैगर्क, फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल (कप्तान), विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल।