बेंगलुरु. इंडियन प्रमियर लीग सत्र 2019 का 20वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच खेला जाएगा. ये मैच बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. दोनों टीमें के बीच ये मैच 7 अप्रैल (रविवार) को खेला जाएगा. बेंगलुरू आरसीबी का होम ग्राउंड है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने आईपीएल 2019 में पांच मैच खेले हैं और उसे इन सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमें के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले को काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. आरसीबी की टीम अंकतालिका में सबसे नीचे हैं. जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पांच मैच खेले हैं जिनमें 2 जीते और तीन हारे हैं. आइए हम आपको दोनों टीमों के बीच आज खेले जाने वाले मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.
7 मार्च को जब आरसीबी की टीम दिल्ली के खिलाफ अपना छठा मुकाबला खेलने उतरेगी तो वह हर हाल में मैच जीतना चाहेगी. अगर विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ये मैच हार गई तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की सारी उम्मीदें धूमिल हो जाएंगी. आरसीबी की अपेक्षा बाकी टीमों ने आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन किया है.
वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जो पांच मैच खेले हैं उनमें दो मुकाबले जीतने में सफल रही. दिल्ली कैपिटल्स अंकतालिका में चार अंकों के साथ छठे नंबर पर है. आईपीएल के प्लेऑफ में बने रहने के लिए दिल्ली को इस मैच को जीतना होगा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम- विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कुलवंत खेजरोलिया, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, नाथन कूल्टर-नाइल, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), नवदीप सैनी, टिम साउथी, उमेश यादव, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, शिवम दुबे, प्रयास रे बर्मन, शिमरोन हेटमेयर, अक्षदीप नाथ, हिम्मत सिंह, मिलिंद कुमार, हेनरिक क्लासेन, गुरकीरत सिंह मान और देवदत्त पडिक्कल.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, एबी डिवीलियर्स, मार्कस स्टोइनिस, मोइन अली, अक्षदीप नाथ, पवन नेगी, नवदीप सैनी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल और नाथन कुल्टर नाइल.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम- कॉलिन मुनरो, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कगिसो रबाडा ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, अमित मिश्रा, हनुमा विहारी, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, हर्षल पटेल, जलज सक्सेना, मनजोत कालरा, कीमो पॉल, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, नत्थू सिंह, बंडारू अयप्पा, कोलिन इंग्राम और क्रिस मौरिस.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, राहुल तेवतिया, कोलिन इंग्राम, क्रिस मौरिस, अक्षर पटेल, कागिसो राबाड़ा, इशांत शर्मा और संदीप लछिमाने.
नितीश ने जब शतक लगाया तो टीम इंडिया मुश्किल में थी. शतक के बाद नीतीश…
दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में पुलिस ने एक 35 वर्षीय महिला को प्रतिबंधित साइकोट्रोपिक…
काशी और मथुरा को दूसरी जगह देने के मुद्दे पर विश्व हिंदू परिषद के बयान…
जहां खूब बर्फबारी होती है. नए साल में भी बड़ी संख्या में पर्यटक ऐसी जगहों…
मीडिया के मुताबिक 12वें हफ्ते की टॉप 5 लिस्ट में रजत दलाल ने पहला स्थान…
पंजाब से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। यहां एक युवक अपनी भतीजी…