RCB vs CSK Dream11 & Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का आगाज शनिवार यानि 23 मार्च से होने जा रहा है. पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाला है. यह मैच चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में आप अपनी सही ड्रीम इलेवन चुनकर लाखों रूपए कमा सकते हैं.
नई दिल्ली. RCB vs CSK Dream11 & Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 12वां सीजन आज से शुरू हो जाएगा. आईपीएल का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला रात को आठ बजे खेला जाएगा. मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर जमकर अभ्यास कर रहे हैं. एक तरफ विराट कोहली के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैदान पर उतरेगी, वहीं एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैदान पर उतरेगी. दोनों ही टीमों के कप्तान अपनी-अपनी टीम को जीत दिलवाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.
आईपीएल के मैच शुरू होने के साथ ही फैन्स के पास लखपति बनने का सुनहरा अवसर है. दरअसल क्रिकेट फैन्स ड्रीम इलेवन (Dream11) में एक सटीक टीम चुनकर 20 लाख रु. तक जीत सकते हैं. मैच से पहले यह कहना संभव नहीं है कि कौन सी टीम का पलड़ा भारी है. आइए मैच से पहले जानते हैं ये हो सकती चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन.
संभावित एकादश चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान), केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली(कप्तान), एबी डिविलियर्स, शिमरोन हेटमेयर, मोइन अली, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, टिम साउदी
https://youtu.be/fY5L5Xwf20I
आप ड्रीम इलेवन में ये प्लेइंग इलेवन चुन सकते हैं.
टीम-1
विकेटकीपर- महेंद्र सिंह धोनी
बल्लेबाज- विराट कोहली (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, अंबाती रायडू, शेन वॉटसन (उप-कप्तान)
ऑलराउंडर- ड्वेन ब्रावो, मोइन अली, वॉशिंगटन सुंदर
गेंदबाज- दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव