नई दिल्ली: आज आईपीएल के मैच में पंजाब किंग्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 242 रनों का लक्ष्य रखा है. इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट गवाकर 241 रन बनाए. वहीं विराट कोहली ने 47 गेंदों में 42 रन बनाए थें. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के जड़े. इसकी साथ रजत जो विराट के साथ पार्टनरशिप में थें, उन्होंने 23 गेंदों में 55 रनों का योगदान दिया.
वहीं, कैमरून ग्रीन ने आखिरी ओवर में ऐसा बैटिंग किया जो कि देखने लायक था. कैमरून ग्रीन ने 27 गेंदों में 46 रन बना दिए. इस ऑलराउंडर ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 1 छक्का जड़ा. वहीं दिनेश कार्तिक ने हर्ष पटेल की गेंद पर 7 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन चले गए. अगर पंजाब किंग्स की बात करे तो हर्षल पटेल इस टीम में सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. बता दें कि हर्षल पटेल ने इस मैच में 4 ओवर में 38 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट कर दिया. वहीं विदवथ कोवेरप्पा को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने विराट कोहली का विकेट लिया.
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 11 मैचों के अंदर 8 पॉइंट है. फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. जबकि पंजाब किंग्स 11 मैचों में 8 प्वाइंट्स के साथ आठवें नंबर पर है. इस तरह से दोनों के बीच मैच काफी अहम रखता है. वहीं दोनों टीम इस मैच को जीतने के साथ-साथ अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: इस प्यार को क्या नाम दूं…. देवर को हुआ भाभी से प्यार, पति ने देखा तो हो गया बवाल, पढ़ें पूरी वारदात यहां….
ये भी पढ़ें: BSP सुप्रीमो मायावती का बड़ा फैसला, भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटायाRCB vs PBK