September 29, 2024
  • होम
  • खेल
  • RCB vs LSG: जीत के नजदीक पहुंचकर मैच हारी आरसीबी, अब लगा 12 लाख का जुर्माना, जानिए पूरा मामला
RCB vs LSG: जीत के नजदीक पहुंचकर मैच हारी आरसीबी, अब लगा 12 लाख का जुर्माना, जानिए पूरा मामला

RCB vs LSG: जीत के नजदीक पहुंचकर मैच हारी आरसीबी, अब लगा 12 लाख का जुर्माना, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 का 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जांयट्स के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने स्कोर बोर्ड पर 200 से अधिक के आंकड़ें को पार किया, हालांकि वो इतने बड़े लक्ष्य को भी बचा नहीं पाई और इस मुकाबले को 1 विकेट से गंवा दिया। अब आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस के ऊपर एक और गाज गिरी है, दरअसल उनपर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा है।

धीमी ओवर गति के कारण लगा जुर्माना

बता दें कि सोमवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ के स्टार खिलाड़ी निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस आरसीबी के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे थे। विकेट लेने के लिए आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस लगातार मैदान में फील्ड बदल रहे थे। क्षेत्ररक्षण में लगातार बदलाव करने के कारण मैच का टाइम जाया हो रहा था, ऐसे में मैच के बाद आईपीएल कमेटी ने आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस पर “धीमी ओवर गति” डालने के पर 12 लाख रुपए का जुर्माना ठोक दिया।

बेंगलुरू ने खड़ा किया 212 रनों का पहाड़

बेंगलुरु और लखनऊ के बीच आईपीएल का 15वां मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और आरसीबी को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 212 रन बनाए और लखनऊ को जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य दिया।

बड़े लक्ष्य के बावजूद लखनऊ की जीत

200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत बहुत ही खराब रही और टीम ने 23 रनों पर अपने 3 विकेट खो दिए थे। हालांकि स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्‍टोइनिस 65(30) और निकोलस पूरन 62(19) ने टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लखनऊ इस मैच को आखिरी ओवर मे जाकर जीत गई।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन