नई दिल्ली। कल शाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच (RCB vs GT) आईपीएल 2023 का 70 वां मैच खेला गया। यह मुकाबला गुजरात ने 6 विकेट से जीत लिया। इसी जीत के साथ आरसीबी की टीम इस बार भी IPL की दौड़ से बाहर हो गई है। गुजरात ने जीता था टॉस […]
नई दिल्ली। कल शाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच (RCB vs GT) आईपीएल 2023 का 70 वां मैच खेला गया। यह मुकाबला गुजरात ने 6 विकेट से जीत लिया। इसी जीत के साथ आरसीबी की टीम इस बार भी IPL की दौड़ से बाहर हो गई है।
गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुना था जो कि गुजरात की टीम के लिए एक अच्छा सौदा साबित हुआ। इस जीत पर टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या बेहद खुश नजर आए। हार्दिक ने गिल और कोहली की तारीफ भी की। पांड्या ने कहा कि कोहली ने आज काफी अच्छा खेला है। वहीं शुभमन गिल ने भी इस बार अलग तरह की बल्लेबाजी की है।
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के लिए 197 रन का लक्ष्य बना दिया। जिसे गुजरात ने 19.1 ओवर में मात्र 4 विकेट के नुकसान के साथ अपना लक्ष्य पूरा कर लिया। इस जीत से टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या काफी खुश हुए।
आरसीबी और गुजरात के इस मैच में गुजरात के बल्लेबाज ने शुभमन गिल ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। गिल ने शतक जड़ने के साथ टीम को जीत दिलाई। शुभमन ने 8 छक्के और 4 चौकों के साथ 52 गेंदों में 104 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़ें-