नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 54वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. रविवार को खेले जाने वाले दिन के पहले मैच में आरसीबी हरी जर्सी पहनकर खेलेगी. टीम इस जर्सी को एक नेक उद्देश्य के लिए पहनती है. कमाल की बात ये है कि टीम ज्यादातर इस जर्सी में हारी है लेकिन जब भी जीती है फाइनल जरूर खेली है.
लगातार चौथी हार से बचने की कोशिश में हैदराबाद की टीम आज के मैच में बेंगलुरू की टीम से भिड़ेगी. वहीं बेंगलुरू की टीम खास अभियान के साथ मैदान में उतरने वाली है. टीम आज का मैच हरी जर्सी पहनकर खेलेगी. गो ग्रीन इनिटिएटिव के तहत हर साल एक मैच में टीम की जर्सी का रंग हरा होता है. हालांकि पिछले सीजन में टीम नीली जर्सी में खेलने उतरी थी.
साल 2011 से अब तक हर साल बैंगलोर की टीम हरी जर्सी में मैच खेलती है. इस जर्सी में टीम के रिकॉर्ड की बात करें तो उसने 10 मैच खेले हैं जिसमें से 7 हारे हैं. टीम को सिर्फ दो में जीत मिली है, एक मैच बेनतीजा रहने वाला है. साल 2011 में जीत के बाद 2012, 2013, 2014 में लगातार तीन हार के बाद 2016 में जीत हासिल की. वहीं पिछले तीन साल 2017, 2018, 2019 और 2020 में टीम को हरी जर्सी में हार मिली है.
बेंगलुरु की टीम ने साल 2011 और 2016 में हरी जर्सी जीती थी. कमाल की बात ये थी कि दोनों साल टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया. हालांकि टीम खिताब नहीं जीत सकी और उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा.
हरी जर्सी में आरसीबी का रिकॉर्ड
आईपीएल 2011- जीत
आईपीएल 2012 – हार
आईपीएल 2013- हार
आईपीएल 2014 – हार
आईपीएल 2015 – कोई नतीजा नहीं
आईपीएल 2016- जीत
आईपीएल 2017- हार
आईपीएल 2018- हार
आईपीएल 2019- हार
एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…