Ravindra Jadeja: जिसके आउट होने की दुआ करते थे, उसी ने जिताया IPL का ख़िताब, धोनी के भरोसे पर खरे उतरे सर जडेजा

अहमदाबाद: IPL 2023 के फाइनल मुकाबले के पूरे मैच के दौरान CSK और महेंद्र सिंह धोनी के फैंस रविंद्र जडेजा के जल्दी आउट होने की प्रार्थना कर रहे थे, ताकि धोनी अपनी पारी खेल सके और वो धोनी को खेलते देख सके पर वहीं दुर्भाग्यवश धोनी पहली ही बॉल पर बिना खाता खोले ही आउट […]

Advertisement
Ravindra Jadeja: जिसके आउट होने की दुआ करते थे, उसी ने जिताया IPL का ख़िताब, धोनी के भरोसे पर खरे उतरे सर जडेजा

Anamika Singh

  • May 30, 2023 6:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

अहमदाबाद: IPL 2023 के फाइनल मुकाबले के पूरे मैच के दौरान CSK और महेंद्र सिंह धोनी के फैंस रविंद्र जडेजा के जल्दी आउट होने की प्रार्थना कर रहे थे, ताकि धोनी अपनी पारी खेल सके और वो धोनी को खेलते देख सके पर वहीं दुर्भाग्यवश धोनी पहली ही बॉल पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए वहीं जडेजा मैदान में उतरे और GT के खिलाफ अपने बल्ले से विनिंग शॉट निकाल कर CSK को पांचवी बार IPL ट्रॉफी जिता दी. सोमवार को IPL 2023 के फाइनल के दौरान अंतिम ओवर में CSK को जीत के लिए 13 रन बनाने थे, पर टीम ने शुरुआती चार गेंदों में 3 रन ही बनाए जो दर्शकों के बीच चिंता का विषय बन गया था. तब जडेजा ने अंतिम पारी में आखिरी दो गेंदों पर चौका और छक्का लगा कर चेन्नई को चैंपियन बना दिया.

इंजरी की वजह से गंवाए थे कप्तानी

रविंद्र जडेजा के लिए पिछले 18 महीने जोखिम भरे गुजरे हैं, चोट आने की वजह से रविंद्र जडेजा के लिए मैच में बने रहना और कप्तानी करना मुश्किल हो गया था. ऐसी स्थिति में उन्होंने थोड़ा ब्रेक लिया और खेल से बाहर थोड़ा वक़्त बिताया फिर वापस टीम में जगह बनाई और CSK में धमाकेदार एंट्री मारी. CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा मैं आखिरी दो गेंदों के दौरान मन ही मन हार मान चुका था. ‘मैं खुद को एक बार फिर दिल टूटने के लिए तैयार कर रहा था तब जब जडेजा ने छक्का लगाया क्योंकि उस वक़्त मैं सुनिश्चित नहीं था, मेरा दिल भी टूट सकता था और ख़ुशी भी मिल सकती थी’.

भरोसे पर खरे उतरे जडेजा

फ्लेमिंग ने जडेजा की जमकर तारीफ की और कहा, ‘जब जडेजा ने छक्का लगाया तब मैं सुनिश्चित नहीं था पर, जब मैंने देखा कि गेंद बाउंड्री की ओर जा रही है तो यह मेरे लिए परम आनंद था और मैं मन ही मन ख़ुशी से झूम उठा’. क्रिकेट की यह प्रतियोगिता आपको काफी भावनात्मक स्तर तक ले जाती है इतनी की आप कल्पना भी नहीं कर सकते. जडेजा एक बहुत अच्छे गेंदबाज हैं वह गेंद के साथ शानदार भूमिका निभाते हैं. पर हमारे पास पहले से ही पर्याप्त बल्लेबाज हैं जिसकी वजह से हम उनको सबसे अंत में बल्लेबाजी के लिए भेजते हैं. जडेजा को आज यहाँ तक पहुंचाने में महेंद्र सिंह धोनी ने उनकी बहुत मदद की है और काफी सक्रीय रहे हैं नतीजा आज वह उनके विश्वास पर खरे उतरे हैं.

बता दें कि जडेजा को सर की उपाधि भी धोनी ने ही दी है. 10 साल पहले जब चैंपियंस ट्रॉफी का मैच खेला जा रहा था तब उस दौरान माही ने ट्वीट किया था, अगर मैच में एक बॉल पर दो रन की भी जरुरत है तो सर जडेजा एक बॉल पर भी जीत हासिल करवा सकते हैं.

मोहित शर्मा की हुई तारीफ

न्यूजीलैंड (NZ) के पूर्व कप्तान ने फ्लेमिंग गुजरात टाइटंस (GT) के मोहित शर्मा और मोहम्मद शमी दोनों गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, आखिरी के कुछ ओवर काफी कड़े थे और भारी पड़ रहे थे. मोहित और शमी ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है’. फ्लेमिंग जो की डेढ़ शतक से CSK टीम के कोच रहे हैं उन्होंने भारत के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की भी प्रशंसा की है रहाणे का नाम टीम के सबसे सफल बल्लेबाजों में आता है. वहीं इस मैच में भी रहाणे ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए जोखिम उठाया.

यह भी पढ़ें :

USA: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में भारतीय मूल के छात्र की गोली मारकर हत्या

Advertisement