Advertisement

रवींद्र जडेजा ने अकेल दम पर तमिलनाडु के बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन

  चेन्नई : रविंद्र जडेजा सौराष्ट्र की ओर से तमिलनाडु के खिलाफ रणजी मैच खेल रहे है. 5 महीने के बाद वापसी कर रहे जडेजा तमिलनाडु के ऊपर कहर बनकर टूटे. दूसरी पारी में जडेजा ने 53 रन देकर 7 विकेट झटक लिए. ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया के […]

Advertisement
रवींद्र जडेजा ने अकेल दम पर तमिलनाडु के बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन
  • January 26, 2023 9:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

चेन्नई : रविंद्र जडेजा सौराष्ट्र की ओर से तमिलनाडु के खिलाफ रणजी मैच खेल रहे है. 5 महीने के बाद वापसी कर रहे जडेजा तमिलनाडु के ऊपर कहर बनकर टूटे. दूसरी पारी में जडेजा ने 53 रन देकर 7 विकेट झटक लिए.

ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने चार मैचों की टेस्ट सीरीज भारत में होने वाली है. भारत में होने के चलते स्पिनरों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को कम से कम 2 मैच जीतने होंगे. चयनकर्ताओं के द्वारा सीरीज में 4 स्पिनरों को शामिल किया गया है. जिसमें रवींद्र जडेजा का नाम भी शामिल है.

इस समय रवींद्र जडेजा चेन्नई में सौराष्ट्र के लिए तमिलनाडु के खिलाफ रणजी मैच खेल रहे है. जडेजा की गेंद तमिलनाडु के बल्लेबाजों के लिए कहर बन गई है. 5 महीने बाद जडेजा मैदान पर वापसी कर रहे है. जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 17.1 ओवर में 53 रन देकर 7 विकेट लिए है. इनके फॉर्म में आने भारतीय टीम मजबूत होगी इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का भी विषय होगा. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया टीम स्पिनरों को अच्छा नहीं खेल पाती है. जडेजा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत तमिलनाडु की टीम 266 रन पर आलआऊट हो गई. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक सौराष्ट्र ने एक विकेट खोकर 4 रन बना लिए है.

एशिया कप के दौरान हुए थे चोटिल

रवींद्र जडेजा पिछले साल एशिया कर के दौरान चोटिल हो गए थे बीच में ही एशिया कप छोड़ना पड़ा था. इनकी अनुपस्थिति में बाएं हाथ के गेंदबाज अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया था. हालांकि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन स्पिनरों के साथ उतर सकता है

पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए थे जडेजा

चेन्नई में हो रहे रणजी मैच की बात करे तो पहली पारी में तमिलनाडु ने 324 रन बनाए थे जिसमें जडेजा को सिर्फ एक विकेट मिला था. सौराष्ट्र की पूरी टीम केवल 192 रन पर सिमट गई थी. दूसरी पारी में जडेजा ने 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. दूसरी पारी में तमिलनाडु की टीम सिर्फ 133 रन ही बना सकी.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement