नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले भारत के लिए खुशखबरी है. बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के पहले भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. जडेजा जल्द ही टीम के साथ जुड़ने वाले है. जडेजा ने रणजी ट्राफी में तमिलनाडु […]
नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले भारत के लिए खुशखबरी है. बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के पहले भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. जडेजा जल्द ही टीम के साथ जुड़ने वाले है. जडेजा ने रणजी ट्राफी में तमिलनाडु के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज से नागपुर में प्रैंक्टिस कैंप शुरू हो रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से पहला मैच खेला जाएगा.
क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो रवींद्र जडेजा को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भाग लेने के लिए मंजूरी दे दी गई है. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने रविंद्र जडेजा की फिटनेस रिपोर्ट जारी कि जिसके बाद रविंद्र जडेजा का टीम में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया.
रवींद्र जडेजा आखिरी बार अगस्त 2022 में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरे थे. दुबई में एशिया कप के दौरान उनको चोट लग गई थी उसी के बाद से टीम से बाहर चल रहे थे. रवींद्र जडेजा को घुटने में चोट लगी थी जिसकी वजह से वह 5 महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाए थे. जडेजा ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्व कप में भी नहीं खेल पाए थे. उसके बाद जडेजा को बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में चुना गया था लेकिन फिटनेस ठीक न होने के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था. जडेजा ने हाल ही में तमिलनाडु के खिलाफ 40 ओवर से अधिक गेंदबाजी की. जिससे साफ हो गया कि उनकी फिटनेस में अब कोइ दिक्कत नहीं है.
रवींद्र जडेजा कि वापसी से भारतीय टीम मजबूत नजर आ रही है क्योंकि जडेजा बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर सकते है. वहीं अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे. अय्यर को अभी तक फिटनेस टेस्ट में पास घोषित नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अय्यर को चोट से उभरने में समय लगेगा.
पीठ की चोट के कारण अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर होना पड़ा था. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाप पहले मैच में उनको बाहर रहना पड़ेगा. अय्यर के फिटनेस की निगरानी एनसीए कर रहा है. अय्यर की दूसरे टेस्ट मैच में उपलब्ध रहने की संभावना है.
Budget 2023: इस बार बजट में खेती, किसानी समेत कई बुनियादी ढांचों पर रहेगा सरकार का फोकस