विशाखापट्टनम. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा इतिहास रच दिया. टेस्ट मैच के तीसरे दिन जडेजा ने वो कर दिखाया जो टेस्ट क्रिकेट में आज तक दुनिया का कोई बॉलर नहीं कर सका. रवींद्र जडेजा दुनिया के ऐसे पहले बांए हाथ के स्पिनर हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया. इस मामले में उन्होंने श्रींलंका के बांए हाथ के बॉलर रंगना हेराथ को पीछे छोड़ दिया. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर जडेजा ने ये करिश्मा टेस्ट मैच के तीसरे दिन किया.
बाएं हाथ के स्पिन बॉलर के टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 पूरा करने का रिकॉर्ड अब रवींद्र जडेजा के नाम हो गया है. जडेजा ने 44 टेस्ट मैचों में सबसे तेज 200 विकेट लिए हैं वहीं दूसरे स्थान में श्रीलंका के रंगना हेराथ हैं. बाएं हाथ के हेराथ ने 47 टेस्ट मैच में 200 विकेट लिए हैं और वह दूसरे नंबर पर हैं.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के मिचैल जॉनसन ने 49 टेस्ट मैचों में 200 विकेट लिए थे जबकि मिचैल स्टार्क को दो सौ विकेट का आंकड़ा छूने के लिए 50 टेस्ट मैच खेलने पड़े. इसके अलावा बिशन सिंह बेदी और वसीम अकरम ने 51-51 टेस्ट मैचों में दो सौ विकेट पूरे किए थे.
भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा सबसे कम टेस्ट मैचों में 200 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज हैं. भारत की ओर से सबसे सबसे कम मैचों में 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड आर अश्विन के नाम है. अश्विन ने 36 टेस्ट मैचों में 200 विकेट लिए थे. इन दोनों बॉलर्स के अलावा हरभजन सिंह ने 46 टेस्ट, अनिल कुंबले ने 47 टेस्ट और भगवत चंद्रशेखर ने 48 टेस्ट मैचो में 200 विकेट लिए.
रवींद्र जडेजा के टेस्ट करियर पर अगर नजर डाली जए तो उन्होंने 50वां विकेट हाशिम आमला का लिया. 100वें विकेट के तौर पर उन्होंने एलियस्टर कुक को अपना शिकार बनाया. 150वें विकेट के तौर पर उन्होंने श्रीलंका के धनंजय डि सिल्वा को आउठ किया. जबकि 200वें विकेट के रूप में जडेजा ने डीन एल्गर को आउट किया.
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…