नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मुकाबले को भारत ने 1 पारी और 132 रन के बड़े अंतर से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का बहुत अहम योगदान रहा। लेकिन इनके वापसी से एक स्टार खिलाड़ी को टीम से बाहर होना पड़ा था।
बता दें कि भारत में स्पिनर्स के तौर पर रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल टीम में जगह बना चुके हैं। लेकिन मैच के दौरान इनमे से 1-2 खिलाड़ी को बाहर रखना पड़ता है। ऐसे में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी होने से कुलदीप यादव को पहले टेस्ट से बाहर होना पड़ा था। इस मैच में भारत तीन स्पिनर्स के साथ उतरा थी। इसमें जडेजा, अक्षर और अश्विन ने स्पिन गेंदबाजी का कमान संभाला था।
गौरतलब है कि कुलदीप यादव इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेला था। इस मैच में कुलदीप ने 40 रन बनाने के साथ 8 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता भी दिखाया था। इस शानदार प्रदर्शन के लिए वो मैन ऑफ द मैच भी बने थे।
बता दें कि भारत के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे। वहीं अब पीटीआई की एक खबर के अनुसार श्रेयस 17 फरवरी से शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं बनेंगे। दरअसल वो इस समय पीठ के चोट की समस्या के कारण नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब की प्रकिया से गुजर रहे हैं। ऐसे में टीम प्रबंधन उनको दूसरे टेस्ट में प्लेइंग-11 में शामिल करने का जोखिम नहीं उठाएगा।
Jasprit Bumrah: बुमराह पर बड़ा अपडेट, इस टूर्नामेंट से हो सकती है वापसी
IND vs AUS: भारत को लगा तगड़ा झटका, चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये मैच विनर खिलाड़ी
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…