नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन आईपीएल के इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की कमान संभालेंगे. इसकी आधिकारिक घोषणा टीम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए दी. वहीं टीम डायरेक्टर वीरेंद्र सहवाग ने फेसबुक लाइव के जरिए अश्विन को टीम का कप्तान बनाने का ऐलान किया. पंजाब ने आईपीएल नीलामी में अश्विन को 7.6 करोड़ रुपये की कीमत में अपनी टीम के साथ साथ जोड़ा है. हालांकि कप्तान के लिए अश्विन के अलावा युवराज सिंह, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एरॉन फिंच और अक्षर पटेल के नामों को लेकर भी चर्चा की गई थी, लेकिन अंत में अश्विन के नाम पर सहमति बनी. ये खबर उनके फैंस के लिए भी काफी अच्छी है. इस बार पंजाब की खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेगी .31 साल के अश्विन को पंजाब फ्रेचाइजी ने 7.6 करोड़ रुपए देकर जनवरी में आयोजित आइपीएल नीलामी में खरीदा था.
हाल ही में रविचंद्र अश्विन ने भी विजय हजारे ट्रॉफी से पहले खुद को कप्तानी की चुनौती के लिए तैयार बताते हुए कहा था कि टी20 में मैंने कभी कप्तानी नहीं की है, लेकिन इस चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए अजिंक्य रहाणे, स्टीम स्मिथ और बेन स्टोक्स के नाम की चर्चा की गई थी. राजस्थान रॉयल्स ने कप्तानी का जिम्मा स्मिथ को सौंपा है.अब तक खेले 111 आईपीएल मैचों में रविचंद्र अश्विन 100 विकेट झटक चुके हैं. वहीं उनका इकोनॉमी रेट 6.55 है. औपचारिक ऐलान के बाद आर अश्विन ने भी ये जिम्मेदारी देने के लिए टीम का शुक्रिया अदा किया है.
Video: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने की शिखर धवन की हेड मसाज, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…