टीम इंडिया में वनडे टीम से बाहर चल रहे भारतीय ऑफ स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उन्हें मंगलवार को देवधर ट्रॉफी के लिए भारत-ए का कप्तान नियुक्त किया है. देवधर ट्रॉफी का आयोजन चार से आठ मार्च के दौरान धर्मशाला में होगा. वहीं इससे पहले आर. अश्विन को इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान चुना गया था.
नई दिल्ली: टीम इंडिया में वनडे टीम से बाहर चल रहे भारतीय ऑफ स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उन्हें मंगलवार को देवधर ट्रॉफी के लिए भारत-ए का कप्तान नियुक्त किया है. देवधर ट्रॉफी का आयोजन चार से आठ मार्च के दौरान धर्मशाला में होगा. वहीं इससे पहले आर. अश्विन को इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान चुना गया था. जबकि श्रेयस अय्यर को भारत-बी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. आर. अश्विन का चयन काफी विशेष है, जबकि अधिकतर खिलाड़ी राष्ट्रीय वनडे चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर चुने गए है. चयनकर्ताओं ने नागपुर में रणजी चैंपियन विदर्भ के खिलाफ 14 से 18 मार्च के बीच होने वाले ईरानी कप के लिए भी शेष भारत टीम का चयन किया है जिसकी कमान करुण नायर को सौंपी गई है.
अश्विन देवधर ट्रॉफी के लिए भारत-ए की टीमें इस प्रकार हैं
भारत-ए: आर अश्विन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, उन्मुक्त चंद, अक्षदीप नाथ, शुभमन गिल, रिकी भुई, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, मुहम्मद शमी, नवदीप सैनी, बासिल थंपी, कुलवंत खेजरोलिया, रोहित रायडू.
भारत-बी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), रितुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन, अंकित बावने, मनोज तिवारी, सिद्देश लाड, कोना भरत (विकेटकीपर), जयंत यादव, धर्मेद्र जडेजा, हनुमा विहारी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, हर्शल पटेल, उमेश यादव, रजत पाटीदार.
ईरानी कप के लिए टीम
शेष भारत: करुण नायर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, आर समर्थ, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, के एस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, शाहबाज नदीम, अनमोलप्रीत सिंह, सिद्धार्थ कौल, अंकित राजपूत, नवदीप सैनी, अतित सेठ.
Vijay Hazare Trophy 2018: फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र को हराकर कर्नाटक ने तीसरी बार जीता खिताब
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने की शिखर धवन की हेड मसाज, ट्विटरबाजों ने यूं लिए मजे