नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास एक रिकॉर्ड बनाने का मौका है। अगर वो इस रिकॉर्ड को बना लेते हैं तो भारतीय क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लेंगे। सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड […]
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास एक रिकॉर्ड बनाने का मौका है। अगर वो इस रिकॉर्ड को बना लेते हैं तो भारतीय क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लेंगे।
गौरतलब है कि ऑफ स्पिनर रवीचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए अब तक कुल 25 बार 5 विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में अगर अश्विन अहमदाबाद टेस्ट में भी पांच सफलता हासिल कर लेते हैं तो भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा बार पांच विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। टीम इंडिया के लिए अभी तक अनिल कुंबले ने ही सिर्फ ऐसा रिकॉर्ड बनाया है। कुंबले ने भारत के लिए सर्वाधिक 25 बार 5 विकेट चटकाए हैं। इस सूची में टॉप पर श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन का नाम आता है, जिन्होंने सर्वाधिक 45 बार ऐसा काम किया है।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अगर अहमदाबाद टेस्ट में 42 रनों की पारी खेल लेते हैं तो वो अपने नाम एक खास रिकॉर्ड कर लेंगे। दरअसल 42 रन बनाते हैं कि विराट कोहली भारतीय सरजमीं पर क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मट में 4000 रन पूरा करने वाले भारतीय टीम के पांचवे खिलाड़ी बन जाएंगे।
बता दें कि विराट कोहली से पहले चार ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने घरेलू सरजमीं पर क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट में 4000 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दिग्गज सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ का नाम दर्ज है। ऐसे में कोहली के पास इस खास लिस्ट में शामिल होने का भरपूर मौका है।
AUS vs IND: ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ चौथा टेस्ट देखने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
BCCI: बीसीसीआई ने दिया बड़ा अपडेट, बताया कब होगी बुमराह की वापसी