Ravichandran-ashwin नई दिल्ली. Ravichandran-ashwin भारत और सॉउथ अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन भारतीय स्पिनर रवि चंद्र आश्विन ने मैच में इतिहास रच दिया.आश्विन ने इस मैच में पीटरसन का विकेट लिया। बता दें जोहानिसबर्ग पिच में अभी तक भारत की ओर से केवल अनिल […]
नई दिल्ली. Ravichandran-ashwin भारत और सॉउथ अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन भारतीय स्पिनर रवि चंद्र आश्विन ने मैच में इतिहास रच दिया.आश्विन ने इस मैच में पीटरसन का विकेट लिया। बता दें जोहानिसबर्ग पिच में अभी तक भारत की ओर से केवल अनिल कुंबले ही ऐसे स्पिनर थे, जो टीम के लिए विकेट ले पाए थे, लेकिन आज आश्विन ने यह कारनामा कर टीम को नई उम्मीद दी है. अनिल कुंबले ने इस पिच पर 17 विकेट लेकर रिकॉर्ड कायम किया था. आश्विन ने पीटरसन को एलबीडबल्यू आउट किया और टीम को अहम विकेट हासिल करने में मदद की. पीटरसन ने एल्गर के साथ मिलकर 46 रन की पार्टनरशिप कर ली थी और वे एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन इसी वक़्त आश्विन ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया और इस साझेदारी को तोड़ने में टीम की मदद की.
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में 113 रनो से जीत अर्जित की थी और सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई हैं. यदि टीम इंडिया अपने दूसरे मुकाबले में जीत अर्जित करती है यो भारतीय टीम साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर इतिहास रच देगी। वहीँ आज के मैच में साउथ अफ्रीका ने अपने दो विकेट खोहकर 118 रन बनाए है. अभी टीम को मैच में जीत के लिए अतरिक्त 122 रन चाहिए।