नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है. कैरेबियन टूर पर टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन कर कर रही है. टीम इंडिया के खिलाड़ी और हेड कोच रवि शास्त्री को जब कभी मौका मिलता है तो वह चिल करते नजर आते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने सोशल मीडिया पर अपनी एक ऐसी ही फोटो शेयर की है. ये तस्वीर उनकी एंटीगुआ की है. इस फोटो में वह समुद्र के किनार खड़े नजर आ रहे हैं. रवि शास्त्री तस्वीर में हाथ फैलाए खड़े मस्त मौला अंदाज में खड़े हैं. जिस के बाद रवि शास्त्री जमकर ट्रोल हो रहे हैं.
इस फोटो को रवि शास्त्री ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर शेयर किया है. हेड कोच का मानना रहा होगा कि फोटो देख उनके फॉलोअर्स तारीफ करेंगे लेकिन मामला उलटा पड़ गया. उन्होंने फोट कैप्शन में लिखा, हॉट, हॉट, हॉट यह समय जूस पीने का है. एंटीगा का ये कोको बे शीर राक्स सुंदर है. शास्त्री की इस फोटो को देख सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी.
नेहाजैन510 सोशल मीडिया यूजर ने रवि शास्त्री की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि जूस नहीं दारू बोलो.
विवेक श्रीवास्तव नाम के सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि खम्बा कहा हैं. यानी कहने का मतलब शराब की बोतल कहां है.
वहीं मोहुल नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट कर लिखा क्यों मजाक कर रहे हो अंकल,आप और जूस बीयर पीओ चलो.
इसी तरह एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि चलो व्हिस्की लेते हैं.
कृष्णा नाम के सोशल मीडिया यूजर ने रवि शात्री की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि कुछ जूस पीने के बाद.
एक निबकरोरी नाम के सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि दारू कम पीना. तुम्हारे दारू पीने के चक्कर में वर्ल्ड कप हार गए.
जैसा कि आप सब जानते हैं कि टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने वेस्टइंडीज को पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया. उसके बाद दोनों देशों के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली गई. इस वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया ने कैरेबियन टीम को 2-0 से मात दी. इसके बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच एंटीगा में खेला गया. सीरीज के पहले टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को रिकॉर्ड 318 रनों से शिकस्त दी.
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…