नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट को लेकर बयान दिया है. रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी को रिटायरमेंट की सलाह देने वाले लोगों पर जमकर भड़ास निकाली. टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा कि एमएस धोनी ने देश के लिए जो कुछ हासिल किया है वह कोई भारतीय कप्तान नहीं कर सका. इसके बावजूद पता नहीं लोग धोनी को क्यों जल्दी में संन्यास लेते देखना चाहते. उन्होंने कहा कि जो लोग धोनी को क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की सलाह दे रहे हैं वे अपने जूते के फीते नहीं बांध सकते.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने कहा कि आधे लोग महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना कर रहे हैं और उन्हें रिटायरमेंट लेने की सलाह दे रहे हैं. न जाने लोग उन्हें क्यों रिटायरमेंट लेने की सलाह दे रहे हैं, ऐसे लोग अपने जूते के फीते नहीं बांध सकते. उन्होंने कहा कि लोगों के देखना चाहिए कि धोनी ने देश के लिए क्या उपलब्धियां हासिल की हैं, पता नहीं लोग इतनी जल्दी में क्यों हैं कि वह रिटायरमेंट ले लें.
रवि शास्त्री ने कहा कि एमएस धोनी के प्रति बयान देना उनका असम्मान है. उन्होंने कहा खिलाड़ी भारत के लिए 15 वर्षों से खेल रहा है उसे पता नहीं है कि कब क्या करना सही होगा. शास्त्री ने आगे कहा कि जब वह टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हुए थे तो उन्होंने कहा था कि यही सही वक्त है कि साहा को ग्लव्स सौंप दिए जाएं. धोनी सही थे.
शास्त्री के मुताबिक संन्यास का फैसला एमएस धोनी पर छोड़ देना चाहिए उन्हेंने अच्छी तरह से पता है कि क्रिकेट से कब रिटायरमेंट लेना है. इसलिए लोगों को अब इस मुद्दे पर बहस नहीं करनी चाहिए.
गौरतलब है कि चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद भी कह चुके हैं कि धोनी को कब रिटायर होना है ये वह जानते हैं. हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष चुने गए सौरव गांगुली ने भी कहा था कि एक चैम्पियन खिलाड़ी का करियर इतनी जल्दी समाप्त नहीं होता है, एमएस धोनी चैम्पियन खिलाड़ी रहे हैं.
चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में स्थित रैपर बादशाह के नाइट क्लब सेविले बार और लाउंज…
उद्धव ठाकरे और शरद पवार की पार्टी ने अब बीएमसी चुनाव की तैयारी शुरू कर…
खबर है कि शिंदे गुट एक शर्त पर मुख्यमंत्री पद छोड़ने को तैयार है. वह…
बिग बॉस 18 के घर में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा…
नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अभी से कमर कस चुकी है.…
इकरा हसन ने सवाल उठाए और पूछा कि अगर पुलिस वहां मौजूद थी तो लोगों…