Ravi Shastri On MS Dhoni Retirement: रवि शास्त्री बोले- महेंद्र सिंह धोनी को रिटायरमेंट की सलाह देने वाले लोग जूते के फीते नहीं बांध सकते

Ravi Shastri On MS Dhoni Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी को रिटायरमेंट की सलाह देने वाले लोगों को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि जो लोग एमएस धोनी को रिटायमेंट की सलाह दे रहे हैं वे अपने जूते के फीते नहीं बांध सकते. उन्होंने कहा कि धोनी जानते हैं कि उन्हें कब क्रिकेट से संन्यास लेना है. इसके बावजूद लोग पता नहीं क्यों उन्हें जल्दी रिटायर होते देखना चाहते हैं.

Advertisement
Ravi Shastri On MS Dhoni Retirement: रवि शास्त्री बोले- महेंद्र सिंह धोनी को रिटायरमेंट की सलाह देने वाले लोग जूते के फीते नहीं बांध सकते

Aanchal Pandey

  • October 26, 2019 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट को लेकर बयान दिया है. रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी को रिटायरमेंट की सलाह देने वाले लोगों पर जमकर भड़ास निकाली. टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा कि एमएस धोनी ने देश के लिए जो कुछ हासिल किया है वह कोई भारतीय कप्तान नहीं कर सका. इसके बावजूद पता नहीं लोग धोनी को क्यों जल्दी में संन्यास लेते देखना चाहते. उन्होंने कहा कि जो लोग धोनी को क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की सलाह दे रहे हैं वे अपने जूते के फीते नहीं बांध सकते.

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने कहा कि आधे लोग महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना कर रहे हैं और उन्हें रिटायरमेंट लेने की सलाह दे रहे हैं. न जाने लोग उन्हें क्यों रिटायरमेंट लेने की सलाह दे रहे हैं, ऐसे लोग अपने जूते के फीते नहीं बांध सकते. उन्होंने कहा कि लोगों के देखना चाहिए कि धोनी ने देश के लिए क्या उपलब्धियां हासिल की हैं, पता नहीं लोग इतनी जल्दी में क्यों हैं कि वह रिटायरमेंट ले लें.

रवि शास्त्री ने कहा कि एमएस धोनी के प्रति बयान देना उनका असम्मान है. उन्होंने कहा खिलाड़ी भारत के लिए 15 वर्षों से खेल रहा है उसे पता नहीं है कि कब क्या करना सही होगा. शास्त्री ने आगे कहा कि जब वह टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हुए थे तो उन्होंने कहा था कि यही सही वक्त है कि साहा को ग्लव्स सौंप दिए जाएं. धोनी सही थे.

शास्त्री के मुताबिक संन्यास का फैसला एमएस धोनी पर छोड़ देना चाहिए उन्हेंने अच्छी तरह से पता है कि क्रिकेट से कब रिटायरमेंट लेना है. इसलिए लोगों को अब इस मुद्दे पर बहस नहीं करनी चाहिए. 

गौरतलब है कि चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद भी कह चुके हैं कि धोनी को कब रिटायर होना है ये वह जानते हैं. हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष चुने गए सौरव गांगुली ने भी कहा था कि एक चैम्पियन खिलाड़ी का करियर इतनी जल्दी समाप्त नहीं होता है, एमएस धोनी चैम्पियन खिलाड़ी रहे हैं. 

Babar Azam On Virat Kohli And Kane Williamson: पाकिस्तान के टी20 कप्तान बाबर आजम बोले- विराट कोहली और केन विलियमसन की तरह करना चाहता हूं टीम का नेतृत्व

Virat Kohli Anushka Sharma Romantic Photo: क्रिकेट के साथ ही विराट कोहली पर्सनल लाइफ में भी मार रहे छक्के, पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रोमांटिक फोटो शेयर कर किया प्यार का इजहार

Team India Announced For Bangladesh T20I And Test Series: बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, संजू सैमसन की वापसी, शिवम दुबे को मिला मौका

Tags

Advertisement