Ravi Bishnoi: टी20 का नंबर 1 गेंदबाज़ बनने पर रवि बिश्नोई का रिएक्शन आया सामने, कहा- कभी सपने में…

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 5 मैचों में 18.22 की औसत से 9 विकेट अपने नाम किया था. बिश्नोई को इस शानदार प्रदर्शन का फायदा अब आईसीसी की रैंकिंग में मिला है. ऑट्रेलिया के सीरीज के बाद रवि बिश्नोई अब टी-20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान को पीछे छोड़ते हुए यह स्थान हासिल किया है.

रवि बिश्नोई ने दी प्रतिक्रिया

टी-20 इंटरनेशनल का नंबर वन बॉलर बनने पर रवि बिश्नोई ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रवि बिश्नोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. इस वीडियो में बिश्नोई कह रहे हैं कि बिल्कुल, ये आउट ऑफ द वर्ल्ड फीलिंग है. दुनिया का नंबर वन बॉलर बनना, मैंने इसके बारे में कभी सपने में भी नहीं सोचा था. अभी जब मैं यहां पहुंचा हूं तो काफी अच्छा लग रहा है. मैं कोशिश करूंगा कि यहां पर बरकरार रहूं और जब भी मुझे मौका मिले मैं टीम के लिए अच्छा करूं और टीम को जीत दिलाऊं.

How does it feel to become the ICC Men's No. 1️⃣ T20I Bowler 🤔

Hear what #TeamIndia leg-spinner Ravi Bishnoi said 👇#SAvIND pic.twitter.com/Szg1BYfFeD

— BCCI (@BCCI) December 8, 2023

पिछले 5-7 साल मेहनत की है

रवि बिश्नोई ने वीडियो में आगे कहा कि 1 फरवरी को मेरा डेब्यू हुआ था. मेरे सफर शुरुआत से ही काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है, लेकिन पिछला एक साल काफी अच्छा था. मुझे अच्छे मैच खेलने को मिले. कई अच्छे टूर्नामेंट के साथ ही एशिया कप में टीम में खेलने का मौका मिला. ये सब अनुभव काफी अलग था. मैं इंतजार ही कर रहा था कि मुझे मौका मिले और मैं अच्छा करूं. इस एक साल से पहले मैंने पिछले 5-7 सालों में काफी मेहनत की है. फिलहाल अभी जो सफर चल रहा है मैं उसका आनंद ले रहा हूं.

Tags

bcciBCCI videoCricketIndian Cricket Teaminkhabarravi bishnoisports newst20 internationalT20 International rankingT20I number one bowler
विज्ञापन