नई दिल्ली: भारत के मशहूर और दुनिया के जाने-माने बिजनेसमैन रतन टाटा ने बुधवार रात 9 अक्टूबर को दुनिया को अलविदा कह दिया है. 86 साल की आयु में आखिरी सांस ली. टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन ने देश के हर क्षेत्र में विकाश में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है.
नई दिल्ली: भारत के मशहूर और दुनिया के जाने-माने बिजनेसमैन रतन टाटा ने बुधवार रात 9 अक्टूबर को दुनिया को अलविदा कह दिया है. 86 साल की आयु में आखिरी सांस ली. टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन ने देश के हर क्षेत्र में विकाश में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है. देश के विकास के साथ-साथ भारतीय क्रिकेटर और एथलीट के करियर में उनकों शिखर पर पहुचानें में मदद किया है. आगर खिलाड़ियों के करियर के बारे में बात करें तो भारत में कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों को टाटा समूह से सहायता मिली है जिसमें नौकरियां, आर्थिक और बड़े मौके शामिल हैं.
कई भारतीय क्रिकेटर टाटा फैमिली का हिस्सा रह चुके हैं. टाटा कंपनी ने उन्हें नौकरियां ऑफर किया. वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर फारूख इंजीनियर को भी टाटा मोटर्स की तरफ से सपोर्ट मिला था. इसी बीच 1983 वनडे वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे मोहिंदर अमरनाथ, संजय मांजरेकर और 2007 टी-20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे रॉबिन उथप्पा और पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ियों के करियर में एयर इंडिया का अहम भूमिका रहा है.
टाटा ग्रुप से जुड़े बड़े भारतीय खिलाड़ी जिनके करियर में टाटा का नाम रहा शामिल, जवगल श्रीनाथ (इंडियन एयरलाइंस), 2011 वनडे वलर्ड टीम चैंपियन हरभजन सिंह, युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ जैसे खिलाड़ियों को एक प्लेटफार्म दिया. शार्दुल ठाकुर (टाटा पावर), जयंत यादव (एयर इंडिया), BCCI के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व खिलाड़ी अजीत अगरकर (टाटा स्टील) को भी टाटा समूह से सपोर्ट मिला. अमरनाथ, मांजरेकर, लक्ष्मण, उथप्पा एयर इंडिया क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
ये भी पढ़ेः-नवरात्रि के आठवें दिन इस सरल तरीके से करें मां महागौरी की विधि विधान से पूजा, जानिए महत्व और कथा