• होम
  • खेल
  • Ranji Trophy: विराट कोहली को देखने की गजब सनक, स्टेडियम में भीड़ बेकाबू, जूते-चप्प्पल छोड़ भागे लोग

Ranji Trophy: विराट कोहली को देखने की गजब सनक, स्टेडियम में भीड़ बेकाबू, जूते-चप्प्पल छोड़ भागे लोग

अरुण जेटली स्टेडियम में आज सुबह भगदड़ मच गई, जिसके कारण बड़ी संख्या में लोगों के चप्पल-जूते बाहर बिखरे नजर आए। लोग इधर-उधर अपने जूते ढूंढ रहे थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां किस तरह की भगदड़ मची होगी।

Delhi vs Railways in Arun Jaitley Stadium
inkhbar News
  • January 30, 2025 4:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: अरुण जेटली स्टेडियम में आज सुबह भगदड़ मच गई, जिसके कारण बड़ी संख्या में लोगों के चप्पल-जूते बाहर बिखरे नजर आए। लोग इधर-उधर अपने जूते ढूंढ रहे थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां किस तरह की भगदड़ मची होगी। हालांकि प्रशासन भगदड़ की बात से इनकार कर रहा था। लेकिन सूत्रों के मुताबिक लोगों का कहना है कि कुछ लोग घायल हुए हैं और कई लोग बिना जूतों के ही वापस लौट गए।

12 साल बाद रणजी खेल रहे हैं विराट

आपको बता दें कि दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी मैच आज से शुरू हो गया है और विराट कोहली 12 साल बाद रणजी मैच खेलने उतरे हैं। लोगों में उनके लिए इतनी दीवानगी थी कि सुबह से ही स्टेडियम के बाहर प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई, जो बाद में भगदड़ में बदल गई। इसमें कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है।

कई एंट्री गेट खोले गए

DDCA ने जानकारी दी है कि शुरुआत में प्रशंसकों के प्रवेश के लिए सिर्फ गेट-15 ही खोला गया था, लेकिन भीड़ को देखते हुए बाद में गेट नंबर 15,16,17 और 18 भी खोल दिए गए। हालांकि, डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने बताया कि डीडीसीए ने प्रशंसकों के प्रवेश के लिए सिर्फ एक गेट खोला था, जिसकी वजह से भीड़ बढ़ गई। इसके बाद बाकी गेट खोल दिए गए, कोई घायल नहीं हुआ और स्थिति सामान्य है।

फैन मैदान में घुसा

मैच के दौरान एक फैन मैदान में भी घुस आया और कोहली के पैर छूने लगा। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे बाहर निकाला। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। दरअसल, डीडीसीए को उम्मीद नहीं थी कि इतने सारे प्रशंसक स्टेडियम पहुंचेंगे, लेकिन मुफ्त टिकट की वजह से बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम पहुंच गए और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई।

यह भी पढ़ें :-

बसंत पंचमी पर सरकार का VIP प्लान रेडी , अधिकारियों ने दी बढ़ी जानकारी