टीम इंडिया में नहीं मिल रहा मौका, रणजी ट्रॉफी में ओपनर ने जड़ा तूफानी शतक

नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी में हर दिन किसी न किसी प्लेयर के बल्ले से शानदार शतक देखने को मिल रहा है। इसमें कई टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ी भी शामिल हैं। अब ग्रुप स्टेज के 30वें मैच में भारतीय टीम से बाहर चल रहे क्रिकेटर मयंक अग्रवाल के बल्ले से शानदार शतक देखने […]

Advertisement
टीम इंडिया में नहीं मिल रहा मौका, रणजी ट्रॉफी में ओपनर ने जड़ा तूफानी शतक

Arpit Shukla

  • January 13, 2024 2:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी में हर दिन किसी न किसी प्लेयर के बल्ले से शानदार शतक देखने को मिल रहा है। इसमें कई टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ी भी शामिल हैं। अब ग्रुप स्टेज के 30वें मैच में भारतीय टीम से बाहर चल रहे क्रिकेटर मयंक अग्रवाल के बल्ले से शानदार शतक देखने को मिला है। ये इस सीजन में उनका पहला शतक है। बता दें कि मयंक ने कर्नाटक के लिए बल्लेबाजी करते हुए शानदार पारी खेली।

जड़ा शानदार शतक

मयंक अग्रवाल ने कर्नाटक के लिए खेलते हुए पहली पारी में शतकीय पारी खेली। कर्नाटक के लिए ओपनिंग करने उतरे समर्थ आर 60 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मयंक ने कर्नाटक के लिए शानदार पारी खेली। उन्होंने 124 गेंदों में 109 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 17 चौका और 1 छक्का लगाया। क्रीज पर देवदत्त पड्डिकल तथा निकिन जोस कर्नाटक की पारी संभाल रहे हैं।

टीम इंडिया से चल रहे बाहर

बता दें कि मयंक अग्रवाल भारत के लिए काफी कम मुकाबले खेल पाए हैं। अब तक उन्होंने 21 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेला है। जिसमें उन्होंने क्रमश: 1488 और 86 रन बनाए हैं। आईपीएल में मयंक ने कुल 123 मुकाबलों में 23 के औसत से 2601 रन बनाए हैं और 1 शतक भी जड़ा है। आखिरी बार उन्होंने साल 2022 में भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खेला था। उसके बाद से वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

Advertisement