October 22, 2024
Advertisement
  • होम
  • खेल
  • 12th फेल मूवी निर्माता के बेटे ने किया रणजी में कमाल, दो मैचों में लगा दी रनों की झड़ी
12th फेल मूवी निर्माता के बेटे ने किया रणजी में कमाल, दो मैचों में लगा दी रनों की झड़ी

12th फेल मूवी निर्माता के बेटे ने किया रणजी में कमाल, दो मैचों में लगा दी रनों की झड़ी

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : October 21, 2024, 7:56 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2024-25 में अग्नि चोपड़ा के बल्ले ने कोहराम मचा दिया है। प्लेट ग्रुप के मैचेस में मिजोरम की टीम ने अरूणाचल प्रदेश को 267 रनों से हराकर जीत का खाता खोला। पहली पारी में बल्लेबाजी करने आई मिजोरम की टीम 247 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जिसमें से अकेले 110 रन अग्नि चोपड़ा के बल्ले से आए। अग्नि चोपड़ा ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 138 गेंदो में 19 चौके की मदद से 110 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी अरूणाचल की टीम ने पहली पारी में 252 रन बनाकर सिमट गई। अरूणाचल की तरफ से आदित्य वर्मा 98 और जगदीश अग्रवाल ने 87 सर्वाधिक रन बनाए।

अग्नि चोपड़ा
अग्नि चोपड़ा

के करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर

 

दूसरी पारी में मिजोरम टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और शुरूआत में ही 20 रनों पर दो विकेट गवां दिए। जल्दी विकेट गिर जाने के बाद टीम का मोर्चा अग्नि चोपड़ा और जोसेफ लालथंखुमा ने संभाला। दोनों बल्लेबाजों के शानदार 384 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। अग्नि चोपड़ा ने आक्रमक पारी खेलते हुए 209 गेंदो में 113.88 की स्ट्राइक रेट से 33 चौके और 5 छक्को की मदद से नाबाद ताबड़तोड़ 238 रन बनाए। वहीं जोसेफ लालथंखुमा ने 213 गेंदो में 10 चौके और 3 छक्को की मदद से 128 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली।

अग्नि के नाम सीजन सबसे ज्यादा रन

अग्नि रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में प्लेट और एलिट दोनों ही ग्रुप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.अग्नि के नाम चार पारियों में 142.66 की औसत से 428 रन हैं. वहीं पहले मुकाबले में 51 और 29 रन की पारी खेली थी. अग्नि चोपड़ा ने इसी साल जनवरी में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा था. पिछले रणजी सीजन में उन्होंने 12 पारियों में 939 रन बनाए थे. तब उन्होंने पांच शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए थे.

 

 यह भी पढ़ें :

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन