पटना. भारतीय घरेलू क्रिकेट में इन दिनों रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट में मंगलवार को बिहार क्रिकेट टीम ने नागालैंड पर बड़ी जीत हासिल की. पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बिहार ने नागालैंड को 273 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त दी. 22 दिसंबर से शुरू हुए मुकाबले में नागालैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बैटिंग करने उतरी बिहार की टीम मात्र 150 रन बना कर ऑल आउट हो गई. जिसके बाद नागालैंड ने अपनी पहली पारी में 209 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. पहली पारी के आधार पर 59 रनों से पिछड़ने के बाद बिहार के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया.
दूसरी पारी में बिहार ने आठ विकेट के नुकसान पर 505 रन बना कर पारी घोषित की. बिहार की ओर से इस पारी में मंगल मेहरुर और मोहम्मद रहमतुल्ला ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली. मंगल ने 244 गेंदों का सामना करते हुए 24 चौके और एक छक्के के दम पर 177 रनों की पारी खेली. मंगल के अलावा रहमतुल्ला ने 107 रनों की पारी खेली. बिहार की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज विकास रंजन ने भी 53 रनों की उपयोगी पारी खेली. बिहार के कप्तान बबलू कुमार ने चौथी पारी में नागालैंड को 446 रनों का भारी भरकम लक्ष्य दिया. जिसका पीछा करने उतरी नागालैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में मात्र 173 रन बना कर ऑल आउट हो गई.
बिहार की इस जीत में गेंदबाज आशुतोष अमन की बड़ी भूमिका रही. आशुतोष ने पहली पारी में नागालैंड के सात जबकि दूसरी पारी में पांच बल्लेबाजों को आउट किया. उन्हें उनकी इस घातक गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैन का अवार्ड दिया गया. इस जीत के साथ ही बिहार की टीम प्लेट ग्रुप में 27 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है. बिहार ने अबतक रणजी में कुल 6 मुकाबले खेले है, जिसमें में चार में टीम को जीत मिली है.
आज के दिन चंद्रमा और केतु का विशेष संयोग बनने जा रहा है, जिसका प्रभाव…
शीतकालीन सत्र में सत्र में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने कमर कस ली…
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…