Ranji Trophy 2018-19 Bihar Beats Nagaland: रणजी ट्रॉफी में बिहार की बड़ी जीत, पटना में खेले गए मुकाबले में नागालैंड को 273 रनों ने हराया

Ranji Trophy 2018-19 Bihar Beats Nagaland: रणजी ट्रॉफी 2018-19 में मंगलवार को बिहार ने नागालैंड पर बड़ी जीत हासिल की. पटना में खेले गए मुकाबले में बिहार ने नागालैंड को 273 रनों के विशाल अंतर से हराया. इस जीत के साथ ही बिहार की टीम प्वाइंट टेबल में 27 प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है.

Advertisement
Ranji Trophy 2018-19 Bihar Beats Nagaland: रणजी ट्रॉफी में बिहार की बड़ी जीत, पटना में खेले गए मुकाबले में नागालैंड को 273 रनों ने हराया

Aanchal Pandey

  • December 25, 2018 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. भारतीय घरेलू क्रिकेट में इन दिनों रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट में मंगलवार को बिहार क्रिकेट टीम ने नागालैंड पर बड़ी जीत हासिल की. पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बिहार ने नागालैंड को 273 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त दी. 22 दिसंबर से शुरू हुए मुकाबले में नागालैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बैटिंग करने उतरी बिहार की टीम मात्र 150 रन बना कर ऑल आउट हो गई. जिसके बाद नागालैंड ने अपनी पहली पारी में 209 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. पहली पारी के आधार पर 59 रनों से पिछड़ने के बाद बिहार के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया.

दूसरी पारी में बिहार ने आठ विकेट के नुकसान पर 505 रन बना कर पारी घोषित की. बिहार की ओर से इस पारी में मंगल मेहरुर और मोहम्मद रहमतुल्ला ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली. मंगल ने 244 गेंदों का सामना करते हुए 24 चौके और एक छक्के के दम पर 177 रनों की पारी खेली. मंगल के अलावा रहमतुल्ला ने 107 रनों की पारी खेली. बिहार की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज विकास रंजन ने भी 53 रनों की उपयोगी पारी खेली. बिहार के कप्तान बबलू कुमार ने चौथी पारी में नागालैंड को 446 रनों का भारी भरकम लक्ष्य दिया. जिसका पीछा करने उतरी नागालैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में मात्र 173 रन बना कर ऑल आउट हो गई.

बिहार की इस जीत में गेंदबाज आशुतोष अमन की बड़ी भूमिका रही. आशुतोष ने पहली पारी में नागालैंड के सात जबकि दूसरी पारी में पांच बल्लेबाजों को आउट किया. उन्हें उनकी इस घातक गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैन का अवार्ड दिया गया. इस जीत के साथ ही बिहार की टीम प्लेट ग्रुप में 27 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है. बिहार ने अबतक रणजी में कुल 6 मुकाबले खेले है, जिसमें में चार में टीम को जीत मिली है.

Bogibeel Bridge Facts: जानें, 21 साल की मेहनत के बाद बने बोगीबील ब्रिज के बारे में वो बातें जो आपको गूगल भी नहीं बताएगा 

Shubman Gill Century in Ranji Trophy: ‘छोटे युवराज’ शुभमन गिल का बड़ा धमाका, तमिलनाडु के खिलाफ खेली 199 रनों की विराट पारी 

https://www.youtube.com/watch?v=Lq7I_mTB_Ck

Tags

Advertisement