इस साल के रणजी के फाइनल मैच में एक बार फिर रजनीश गुरबानी का जादू देखने को मिला. पहली पारी में विदर्भ के इस युवा तेज गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. गुरुबानी रणजी फाइनल मैच में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. रजनीश के छह विकेट हॉल की बदौलत दिल्ली टीम 295 पर सिमट गई।,जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ टीम ने संभली शुरुआत की, हालांकि इसके बाद आकाश सूडान और नवदीप सैनी ने विदर्भ को कई बड़े झटके दिए.इसके बाद भी अनुभवी वसीम जाफर की अर्धशतकीय पारी की मदद से विदर्भ दिन खत्म होने तक चार विकेट खोकर 206 रन बना लिए.
दिन की शुरुआत दिल्ली की पारी के साथ हुई, कल की पारी को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली के ध्रुव शोरे ने टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया. दिन का पहला विकेट रजनीश ने लिया, उन्होंने 101वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विकास मिश्रा को बोल्ड किया. अगली ही गेंद पर नवदीप सैनी भी शून्य पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए.103वें ओवर में जब रजनीश वापस आए तो पहली ही गेंद पर 145 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे ध्रुव को बोल्ड कर उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी की। ओवर की पांचवीं गेंद पर कुलवंत खेजरोलिया को बोल्ड कर रजनीश ने दिल्ली की पारी को 295 पर समेट दिया.
इसके बाद विदर्भ के कप्तान फैज फैजल ने संजय रामास्वामी के साथ मिलकर दिल्ली की कसी गेंदबाजी के बाद भी विदर्भ को मजबूत शुरुआत दिलाई. विदर्भ का पहला विकेट 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा, जब संजय आकाश सुडान की गेंद को पढ़ नहीं पाए और 31 के स्कोर पर बोल्ड हो गए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए वसीम जाफर ने धीमी लेकिन बड़ी सूझ-बूझ के साथ बल्लेबाजी की. आकाश ने 34वें ओवर में दिल्ली को बड़ी सफलता दिलाई, ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने कप्तान फैज को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराया। सुडान के एक छोर से विकेट निकालने से दूसरे गेंदबाजों को भी मदद मिली.
शिखर धवन के बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन भड़के अमीरात एयरलाइंस पर
एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ का शतक, साल 2017 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
नई दिल्ली: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला जल्द ही शादी करने वाले हैं. मिली जानकारी…
नई दिल्ली: चीनी हम सभी के डाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. चाय-कॉफी से लेकर…
ज्योतिष के अनुसार, हर रत्न की अपनी एक ऊर्जा होती है, जो सही तरीके से…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोंटिग जारी है. इस दौरान बारामती में…
अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा का सिंहासन अब हिल रहा…
नई दिल्ली: कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह हाल ही में एक हादसे…