नई दिल्लीः साउथ अफ्रिका के दिग्गज क्रिकेटर केशव महाराज का कहना है कि मेरी ताकत ही मेरा धर्म है। अपने दाहीने हाथ में उन्होंने ओम नमः शिवाय लिखा कड़ा भी पहन रखा है। साथ ही वह अयोध्या जाकर रामलला का दर्शन करना चाहते हैं। उनका कहाना है कि धर्म और अध्यातम कठिन हालात में उनकी ताकत है। बता दें कि केशव मैदान पर भी कभी अपनी आस्था की अभिव्यक्ति से समझौता नहीं करते हैं और मैदान में उतरने पर डीजे से राम सियाराम बजाने को कहते हैं।
भारत के खिलाफ अपनी सरजमी पर हाल ही में टेस्ट सीरीज के दौरान मैदान पर उतरते समय उन्होंने डीजे से रामधुन बजाने के लिए कहा था और यह वीडियो काफी वायरल हुआ। भारतीय मूल के केशव ने एसए 20 फाइनल से पहले एक इंटरव्यू में कहा कि मैं काफी पूजा-पाठ और अध्यात्म में रूचि रखने वाले परिवार से हूं। उन्होंने कहा कि धर्म और अध्यात्म मुझ पर थोपे नहीं गए लेकिन मैं महसूस करता हूं कि कठिन हालात में यह मुझे मार्गदर्शन और एक रास्ता देते हैं। मैं अपनी आस्था से काफी जुड़ा हुआ हूं।
बता दें कि केशव महाराज के दादा उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से थे जो साउथ अफ्रीका के डरबन मजदूरी करने के लिए गए थे। जिसके बाद वह वहीं बस गए। केशव महाराज ने कहा कि मैं जब भी भारत आया और समय रहा तो अयोध्या रामलला का दर्शन करने जरुर जाऊंगा। खेल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि क्रिकेट के विकास और प्रचार के लिए टी20 फॉर्मेंट जरुरी हैं।
ये भी पढ़ेः
इस फ्रॉड में अपराधी सबसे पहले आपके अकाउंट में एक बड़ी रकम, जैसे 5,000 रुपये,…
केंद्र सरकार ने पिछले सोमवार को 'नो डिटेंशन पॉलिसी' खत्म कर दी है. इस फैसले…
IND vs AUS 5th Test: अब दोनों टीमें आखिरी टेस्ट के लिए सिडनी में आमने-सामने…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर सवाल उठ रहा है कि क्या वह चुनाव…
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह के अलावा इंग्लैंड के हैरी ब्रूक, जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के…
इस साल पीएम मोदी ने भारत के साथ अन्य देशों के रिश्ते को मजबूत करने…