नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय शानदार फॉर्म में है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ दो वनडे में शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही इन्होंने श्रृखंला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत की इस जीत पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी रमीज राजा ने बड़ा बयान दिया है। इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लताड़ भी लगाई है।
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को शानदार अंदाज में जीत लिया है। अभी इस श्रृखंला का एक मुकाबला बचा हुआ है लेकिन वो औपचारिक मात्र है। क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले पहले ही जीत लिए हैं। बता दें कि पिछले 34 सालों में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है। इस टीम के खिलाफ भारत ने लगातार 7 वनडे श्रृखंला में जीत दर्ज की है। भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने बड़ा बयान दिया है। इसी के साथ उन्होंने बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लताड़ भी लगाई है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ‘ भारतीय टीम को उनके घर पर हराना बहुत मुश्किल है। ये बात पाकिस्तान समेत उपमहाद्वीप की अन्य टीमों के लिए सीखने वाली बात है। पाक टीम के पास पर्याप्त क्षमता है, लेकिन वो घरेलू मैदान पर सीरीज जीतने के मामले में भारत से पीछे हैं। इस बार वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में ही होना है। ‘
रमीज राजा ने भारत के गेंदबाजों के लिए कहा कि, ‘ टीम इंडिया के बॉलर्स के पास ज्यादा स्पीड नहीं है लेकिन उनके पास क्वालिटी है। भारतीय गेंदबाजों ने सही जगह गेंद फेंकने की आदत बना ली है। वो सभी फिल्ड को ध्यान में रखकर बॉलिंग करते हैं। गेंदबाजों की सीम कमाल की है, उन्होंने स्लिप से जो दबाव बनाया वो देखने लायक था। स्पिनर्स भी जीत में अपना योगदान दे रहे हैं। ‘
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…