Advertisement
  • होम
  • खेल
  • एसआरएच के मालकिन काव्या मारन को उदास नही देखना चाहते रजनीकांत, जानिए क्यों

एसआरएच के मालकिन काव्या मारन को उदास नही देखना चाहते रजनीकांत, जानिए क्यों

हैदराबादः आईपीएल 2023 में एसआरएच का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टीम में कई बदलाव किए गए लेकिन टीम के प्रदर्शन पर असर बिलकुल देखने को नहीं मिला। मैच के दौरान अपने टीम का हौसला बढ़ाने एसआरएच की मालकिन काव्या मारन को कई बार स्टेडियम में देखा गया हैं लेकिन अपने टीम को हारते देख उनका […]

Advertisement
एसआरएच के मालकिन काव्या मारन को उदास नही देखना चाहते रजनीकांत, जानिए क्यों
  • July 29, 2023 6:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

हैदराबादः आईपीएल 2023 में एसआरएच का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टीम में कई बदलाव किए गए लेकिन टीम के प्रदर्शन पर असर बिलकुल देखने को नहीं मिला। मैच के दौरान अपने टीम का हौसला बढ़ाने एसआरएच की मालकिन काव्या मारन को कई बार स्टेडियम में देखा गया हैं लेकिन अपने टीम को हारते देख उनका निराश चेहरा जमकर वायरल हुआ था । अब इसको लेकर सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत नें फ्रेंचाइजी को एक सलाह दी है।

रजनीकांत ने दी सलाह

सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत नें फ्रेंचाइजी को एक सलाह दी है। अभिनेता ने कहा कि काव्या मारन के पिता कलानिधि मारन को सनराइजर्स हैदराबाद टीम में अच्छे खिलाड़ियों को शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैच के दौरान काव्या मारन को टीवी पर इस तरह मायूस देखकर मुझे अच्छा नहीं लगता है। दरअसल मैच के दौरान अपने टीम का हैसला बढ़ाने सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन को कई बार स्टेडियम में देखा गया हैं लेकिन अपने टीम को हारते देख उनका निराश चेहरा जमकर वायरल हुआ था।

एसआरएच का निराशाजनक प्रदर्शन

सनराइजर्स हैदराबाद टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में बेहद ही निराशाजनक रहा। केन विलियमसन को टीम से छुट्टी करने के बाद इस टीम का कमान एडेन मार्करम को दिया गया था। कप्तान बदलने पर भी अधिक प्रभाव देखने को नहीं मिला और टीम नें प्वाइंट टेबल पर अंतिम पायदान पर रहते हुए सीजन खत्म किया था। सनराइजर्स हैदराबाद को 14 में से सिर्फ 4 मैचों में जीत और 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। कयास यह लगाया जा रहा है कि अगले सीजन टीम के कोच ब्रायन लारा, कोचिंग स्टाफ को बदला जा सकता है वहीं कई खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी हो सकती हैं।

Advertisement