Rajat Sharma Resigned DDCA President Post: दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के हवाले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष रजत शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. रजत शर्मा ने ट्वीट में लिखा है कि ऐसा लगता है कि ईमानदारी और पारदर्शिता वाले मेरे सिद्धांतों के साथ डीडीसीए में चलना संभव नहीं है. इन सिद्धांतों से मैं किसी भी कीमत पर समझौता नहीं कर सकता हूं. इसी वर्ष जुलाई में वरिष्ठ पत्रकार और एक निजी न्यूज चैनल के मालिक रजत शर्मा पूर्व क्रिकेटर मदन लाल को 517 वोटों से हराकर दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के नए अध्यक्ष बने थे.
Rajat Sharma Resigned DDCA President Post: दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के हवाले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष रजत शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपना पद छोड़ दिया है. डीडीसी ने ट्विटर के माध्यम से रजत शर्मा के इस्तीफे की जानकारी दी है. रजत शर्मा ने ट्वीट में लिखा है कि ऐसा लगता है कि ईमानदारी और पारदर्शिता वाले मेरे सिद्धांतों के साथ डीडीसीए में चलना संभव नहीं है. इन सिद्धांतों से मैं किसी भी कीमत पर समझौता नहीं कर सकता हूं. रजत शर्मा के इस्तीफे पर सोशल मीडिया पर भी लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ लोग मजे भी ले रहे हैं.
बता दें कि इसी वर्ष जुलाई में वरिष्ठ पत्रकार और एक निजी न्यूज चैनल के मालिक रजत शर्मा पूर्व क्रिकेटर मदन लाल को 517 वोटों से हराकर दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के नए अध्यक्ष बने थे. हाल ही में रजत शर्मा ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम रखने का प्रस्ताव रखा था. जिसे डीडीसीए के सभी सदस्यों की तरफ से मंजूरी मिल गई थी. रजत शर्मा दिवंगत केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के करीबी मित्र थे. अरुण जेटली भी डीडीसीए के अध्यक्ष रहे थे.
डीडीसीए के अध्यक्ष पद से इस्तीफे का बाद रजत शर्मा ने कहा कि जब से आपने मुझे डीडीसीए का अध्यक्ष चुना है. मैंने लगातार संवाद आपसे जारी रखा है. मैं समय-समय पर आपको अपने काम के बारे में जानकारी देता रहा हूं. मैंने डीडीसीए को बेहतर बनाने, पारदर्शी और प्रोफेशनल बनाने के लिए जो कदम उठाए हैं उसके बारे में उसको बताया है.
Delhi & District Cricket Association (DDCA) President Rajat Sharma has resigned from his post, says 'it seems that it may not be possible to carry on in DDCA with my principles of integrity, honesty and transparency, which I am not willing to compromise at any cost.' pic.twitter.com/C1OVkQ2kjY
— ANI (@ANI) November 16, 2019
रजत शर्मा ने आगे कहा कि मैंने आपसे किए गए वादे को पूरा होने की जानकारी दी. यहां काम करना आसान नहीं था. लेकिन आपके विश्वास ने मुझे ताकत दी. आज मैंने डीडीसीए अध्यक्ष पद को छोड़ने का फैसला किया है. मैंने अपना इस्तीफा एपेक्स काउंसिल को भेज दिया है. आपने जो प्यार और सम्मान मुझे दिया है उसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूंगा.
यहाँ काम करना आसान नहीं था. लेकिन आपके विश्वास ने मुझे ताक़त दी. आज मैंने डीडीसीए का अध्यक्ष पद छोड़ने का फ़ैसला किया है और अपना इस्तीफ़ा एपेक्स काउंसिल को भेज दिया है. आपने जो प्यार और सम्मान मुझे दिया है उसके लिए आपका आभार: रजत शर्मा. https://t.co/D3CxdgFynN
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) November 16, 2019
https://twitter.com/munneb11/status/1195578402104696832
Der Aaye durust AAye
— Kapil Dev Sindhu (@kapildevsindhu) November 16, 2019
https://twitter.com/iviijaayy/status/1195579392988049410
मोदी शहा की अदालत मे न्याय हुवा हैं शायद 😂😂😂
— योगेश (@_beingyogi) November 16, 2019
कई ट्विटर यूजर्स ने रजत शर्मा को इस कदम के लिए सपोर्ट किया हैं. वहीं कुछ लोग रजत शर्मा पर तंज भी कस रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि देर आए दुरुस्त आए. वहीं एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि देखो ईमानदारी और पारदर्शिता की बात कौन कर रहा है. वहीं एक दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए लिखा है कि मोदी शाह की अदालत में न्याय हुआ है शायद. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि चलो एक मोदी भक्त कम हो गया. वहीं एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि गद्दार सब बढ़े खुश हो रहे हैं.