नई दिल्ली। आज आईपीएल का 56वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रायल्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा. मुकाबला शुरु होने का समय शाम 7.30 बजे है, वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 7.00 बजे उछाला जाएगा. आइए जानते हैं […]
नई दिल्ली। आज आईपीएल का 56वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रायल्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा. मुकाबला शुरु होने का समय शाम 7.30 बजे है, वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 7.00 बजे उछाला जाएगा. आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के पॉइंट टेबल में क्या हाल हैं.
राजस्थान पॉइंट टेबल में नंबर 5 पर जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स नंबर 7 पर स्थित है. दोनों टीमों ने 11 मुकाबले खेले हैं और दोनों को 5 में जीत एवं 6 में हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर और राजस्थान के 10 पॉइंट हैं. अगर नेट रनरेट की बात करें तो, इसमें राजस्थान बेहतर है. राजस्थान का 0.388 रनरेट है, जबकि कोलकाता का -0.079 रन रेट है.
कोलकाता नाइट राइडर्स लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. केकेआर ने अभी तक इस सीजन में 11 मैच खेले है जिसमें 5 में जीत और 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर के सलामी बल्लेबाज गुरबाज और अय्यर शानदार प्रदर्शन कर रहे है. केकेआर की बल्लेबाज शानदरा प्रदर्शन कर रहे है लेकिन उनके गेंदबाज बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है. मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह शानदार प्रदर्शन कर रहे है. ऑल राउंडर आंद्रे रसेल अभी तक कुछ कमाल नहीं कर पाए है उसके बावजूद कप्तान नीतीश राणा उनपर लगातार भरोसा जता रहे है.
संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने शरुआत में अच्छा प्रदर्शन कर रही थी लेकिन बाद में लय बिगड़ गया. शरुआत के 5 में राजस्थान ने 4 मैच में जीत दर्ज की थी. लास्ट में 6 मुकाबले में 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान की पूरी टीम बहुत ही संतुलित है उसके बाबजूद लगातार हार का सामना करना पड़ा है. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है.
दोनों टीमे अभी तक 26 बार आपस में भिड़ चुकी है. 14 बार राजस्थान ने और 12 मैच केकेआर ने जीता है. आईपीएल का पहला सीजन राजस्थान ने शेन वॉर्न की कप्तानी में जीता था.