IPL 2022: जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने टॉप पर किया कब्जा, जानिए पॉइंट टेबल का हाल

नई दिल्ली। कल आईपीएल का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच को राजस्थान रॉयल्य ने 3 विकेट से अपने नाम कर लिया है। मैच को जीतने के साथ ही राजस्थान की टीम आईपीएल के पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

राजस्थान रॉयल्स के 8 पॉइंट

अगर आईपीएल के पॉइंट टेबल की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने अपने 5 में से 4 मुकाबले जीतकर इस टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। राजस्थान के अभी 8 पॉइंट और नेट रनरेट +1.334 है। वहीं गुजरात टाइटंस 5 मैच मैच में से तीन में जीत दर्ज करके 6 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर है। इस टीम का नेट रनरेट +0.192 है।

कप्तान हार्दिक ने गंवाया मैच

बता दें कि कल दो मुकाबले खेले गए थे। एक गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच और दूसरा मुंबई इंडियन्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच। मुंबई ने इस मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया। स्टार ऑलराउंडर और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मुकाबले को 3 विकेट से गंवा दिया। मैच हारने के बाद कप्तान हार्दिक का बड़ा बयान आया है, हार्दिक पांड्या ने मैच हारने के बड़ी वजह बताई है।

इस वजह से हारी गुजरात

मुकाबले को गंवाने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि, ‘ ईमानदारी से बोलू तो पावरप्ले खत्म होने के बाद मैने मैच हारने के बारे में सोचा नहीं था, यही इस खेल की खासियत है, जो कि खेल समाप्त होने से पहले कभी पूरा नहीं होता। इस हार के बाद टीम के प्लेयर्स को सबक सीखना चाहिए। पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ और रन बनाने चाहिए थे, हमने स्कोर बोर्ड पर कुछ रन कम रखे, उनकी टीम ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। अगर हम 200 से ज्यादा रन बनाते तो इस लक्ष्य का बचाव कर सकते थे, लेकिन हमने लगभग 10 रन कम बनाए।

Tags

"Kolkata Knight Riders""Mumbai Indians""Punjab Kings"chennai super kingsDelhi Capitalsgujarat titansiplipl 2023Lucknow Super GiantsRajasthan RoyalsRoyal Challengers Bangaloresunrisers hyderabadआईपीएल 2023कोलकाता नाइट राइडर्सगुजरात टाइटन्सचेन्नई सुपर किंग्सदिल्ली कैपिटल्सपंजाब किंग्समुंबई इंडियंसराजस्थान रॉयल्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरलखनऊ सुपरजायंट्ससनराइजर्स हैदराबाद
विज्ञापन