मुंबई। आईपीएल 2022 में रविवार को 63वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को 24 रन से हरा दिया. बता दें कि इस नतीजे के साथ राजस्थान की प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीद काफी मजबूत हो गई है. राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. दूसरी तरफ जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन ही बना पाई. लखनऊ की तरफ से दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा 59 रन की पारी खेली. ओबेड मकॉय, ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट चटकाए. बोल्ट ने बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाते हुए 9 गेंदों पर 17 रन बनाए थे। राजस्थान के 13 मैचों से 8 मैच जीत दर्ज कर 16 अंक हो गए हैं. वहीं बात करें लखनऊ की तो इसके भी 13 मैचों से 16 अंक हैं. बेहतर रन रेट की वजह से राजस्थान अंक तालिका में नंबर-2 पर पहुंच गई है।
राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि इन फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज जोस बटलर 6 गेंद पर 2 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर बोल्ड हो गए. जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशकीय साझेदारी की. इन दोनों ने 64 रन की साझेदारी की. इस जोड़ी को जेसन होल्डर ने सैमसन को दीपक हुड्डा के हाथों कैच करा कर तोड़ दिया. संजू सैमसन ने अपनी पारी में 24 गेंदों पर 6 चौके की मदद से 32 रन बनाए। वहीं जायसवाल ने 41 रन बनाने के बाद आयुष बडोनी की गेंद पर मिस हिट करने की वजह से आउट हो गए. उन्होंने 29 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्का लगाया. जायसवाल ने पडिक्कल के साथ तीसरे विकेट की साझेदारी में 26 रन की साझेदारी की.
लोअर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने छोटी पारियां खेली लेकिन उपयोगी पारी थी इन छोटी-छोटी पारी खेलकर 170 रन के पार पहुंचाया. रेयान पराग ने 19 बनाए. जिमी नीशम ने 14 रन बनाए. ट्रेंट बोल्ट और रविचंद्रन अश्विन 10 रन बनाकर सातवें विकेट की साझेदारी में 26 रन जोड़कर टीम को 178 रन तक पहुंचाया। बोल्ट ने 9 गेंदों पर 17 रन बनाए। अश्विन ने 7 गेंदों पर 10 रन बनाए।
यह भी पढ़े-
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…